24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ISIS ने दी बांग्लादेश में दस्तक, अगला निशाना हो सकता है भारत

नयी दिल्ली/ ढाका : ढाका के सख्त सुरक्षावाले राजनयिक इलाके में एक इतालवी राहत कार्यकर्ता की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बांग्लादेश में यह पहली घटना है, जिसकी जिम्मेदारी आइएसआइएस ने ली है. इस हमले के चलते पश्चिमी देशों के कई दूतावासों ने अपने राजनयिकों की गतिविधियों को सीमित कर दिया […]

नयी दिल्ली/ ढाका : ढाका के सख्त सुरक्षावाले राजनयिक इलाके में एक इतालवी राहत कार्यकर्ता की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बांग्लादेश में यह पहली घटना है, जिसकी जिम्मेदारी आइएसआइएस ने ली है. इस हमले के चलते पश्चिमी देशों के कई दूतावासों ने अपने राजनयिकों की गतिविधियों को सीमित कर दिया है.

इवनिंग वॉक के वक्त मारी गोली

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम टहलने निकले सिसारे तवेला (50) को ढाका के गुलशन राजनयिक क्षेत्र में करीब से तीन गोलियां मारी गयीं. उन्होंने बताया कि तवेला के जमीन पर गिरने के बाद हमलावर मौके से भाग गये. उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह हालैंड के आइसीसीओ को-ऑपरेशन की ‘प्रोफिटेबल ऑपरच्यूनीटिज फॉर फूड सिक्योरिटी’ परियोजना के लिए प्रबंधक के तौर पर काम कर रहे थे.

आइएस ने ली जिम्मेदारी अरबी जारी किया संदेश

एसआईटीई खुफिया समूह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आतंकी संगठन आइएस ने हत्या की जिम्मेदारी दी है. आइएस ने दावा किया है कि तावेला को उनके द्वारा मौत के घाट उतारा गया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश में इस साल की शुरुआत से अब तक चार धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या हो चुकी है जिससे यहां विदेशी नागरिकों में के साथ लेखकों में भी दहशत का माहौल व्याप्त है. अलकायदा से जुड़े आतंकी समूहों को ब्लॉगरों की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

असम के लोगों की आइएस में दिलचस्पी

असम के पुलिस महानिदेशक खागेन शर्मा ने एक बयान देकर लोगों को सकते में डाल दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में आइएस को लेकर काफी दिलचस्पी पैदा होती जा रही है. राज्य में आइएस की इंटरनेट तस्वीरों को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने इससे किसी तरह का खतरा होने से इनकार किया है.

दिल्ली में अलर्ट

आतंकी संगठन आइएसआइएस राजधानी दिल्ली को त्योहारी सीजन में निशाना बना सकता है. इस संबंध में सुरक्षा एजेंसिंयो ने अलर्ट जारी किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel