26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव सेना ने मुखपत्र में आजम खान को ”देशद्रोही” बताया

मुंबई : दादरी कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के बयान पर शिवसेना भड़क गयी है. अपने मुखपत्र सामना के माध्‍यम से शिवसेना ने आजम खान पर जोरदार हमला किया है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि आजम खान दादरी मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने […]

मुंबई : दादरी कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के बयान पर शिवसेना भड़क गयी है. अपने मुखपत्र सामना के माध्‍यम से शिवसेना ने आजम खान पर जोरदार हमला किया है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि आजम खान दादरी मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने की बात कर रहे हैं. इसका अर्थ यह है कि वह देशद्रोही हो गए है.

सामना में पार्टी ने लिखा है कि आजम खान एक नापाक आदमी की तरह बयान दे रहे हैं. वह घरेलू विवाद को शीर्ष पर ले जाकर हिंदुस्तान की धज्जि‍यां उड़ाने का काम कर रहे हैं. आजम खान के ऐसे बयान के बाद भी सपा प्रमुख खामोश हैं. यदि मुलायम सिंह यादव में थोड़ी भी देशभक्ति बची है तो आजम खान से इस्तीफा मांगे.

सामना में लिखा गया कि आजम खान ने संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र लिखा है जो निंदनीय है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुस्लिमों की दुर्दशा पर यूएन ध्यान दें. इस पत्र के माध्‍यम से आजम खान ने साबित कर दिया है कि वह देशद्रोही हैं. उन्हें देश की किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने का अब अधिकार नहीं है.

सामना ने लिखा है कि निर्वाचन आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और आजम खान को चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित कर देना चाहिए. शिवसेना ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को भी इस मामले के लिए जिम्मेदार बताया है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि अगर मुलायम में जरा भी राष्ट्रभक्ति‍ शेष होगी तो वे आजम खान नाम के मंत्री के पीछे लात मारकर उसे पार्टी से भगा देगें.

संपादकीय में लिखा गया है कि दादरी मामले को आजम राजनीतिक रुप देना चाहते हैं अगर दादरी मामले पर उन्हें इतना ही इंटरेस्ट हैं तो सबसे पहले वे अपने मंत्री पद का इस्तीफा दें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel