26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर में हड़ताल से सामान्य जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत हडताल के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. अलगावादियों ने यह हडताल जैनकोटे में पुलिसिया कार्रवाई में एक युवक की मौत के विरोध में आयोजित की है. वहीं पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए सात थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि कल […]

श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत हडताल के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. अलगावादियों ने यह हडताल जैनकोटे में पुलिसिया कार्रवाई में एक युवक की मौत के विरोध में आयोजित की है. वहीं पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए सात थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि कल गौहर अहमद डार की मौत के विरोध में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दोनों धडों और जेकेएलएफ द्वारा आहूत हडताल की वजह से शहर के ज्यादातर हिस्सों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवा मुख्य रुप से सडकों से नदारद रही जबकि कुछ कैब और निजी वाहन ही सडकों पर दौडते नजर आए.

डार इंजीनियरिंग का छात्र था और वह कल शाम जैनकोटे में अपने घर के पास आंसू गैस का गोला लगने से जख्मी हो गया था.पुलिस ने पथराव कर रही भीड को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का गोला दागा था. उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी. डार की मौत के बाद जैनकोटे और उसके आसपास के इलाकों में और अधिक प्रदर्शन होने लगे जो देर रात तक जारी रहे.

अधिकारियों को आज और कानून व्यवस्था की परेशानियों का अंदेशा है. इसलिए उन्होंने सात थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को लेकर प्रतिबंध लागू कर दिए. पारिमपुरा, मैसूमा, नोहट्टा, कन्यार, रैनवाडी, साफा कदाल और महाराजगंज में प्रतिबंध लगाए गए हैं.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में अबतक स्थिति शांतिपूर्ण है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel