24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपम ने आमिर से पूछा,”पत्‍नी कौन से देश…?”

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने भी देश में असहिष्‍णुता की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि देश के जो हो रहा है वह चिंता की बात है. उनकी पत्‍नी किरण राव ने उन्‍हें देश छोड़ने की सलाह दी है. वह अपने बच्‍चों के भविष्‍य को लेकर चिंतित हैं. इसके बाद अभिनेता अनुपम […]

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने भी देश में असहिष्‍णुता की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि देश के जो हो रहा है वह चिंता की बात है. उनकी पत्‍नी किरण राव ने उन्‍हें देश छोड़ने की सलाह दी है. वह अपने बच्‍चों के भविष्‍य को लेकर चिंतित हैं. इसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने उनसे ट्विट कर एक के बाद एक कई सवाल किये. अनुपम ने अ‍ामिर से पूछा क‍ि वे बताये कि उनकी पत्‍नी भारत को छोड़कर किस देश में जाना चाहती हैं. उन्‍होंने पूछा कि ‘सत्‍यमेव जयते’ में आमिर ने ही संदेश फैलाया है कि चाहे जैसी भी परिस्थिति हो आशावादी रहें. तो आज भी अगर देश में असहिष्‍णुता है तो उन्‍हें लोगों के बीच आशा फैलानी चाहिए, डर नहीं. अनुपम ने कहा कि आमिर ने अपनी पत्‍नी को नहीं बताया कि भारत की जनता ने ही उन्‍हें आमिर खान बनाया है.

अनुपम ने कहा, आमिर क्‍या आपने अपनी पत्‍नी को नहीं बताया कि देश में इससे भी बदतर दौर आये थे और उस समय आपने देश छोड़ने का फैसला नही किया था. उन्‍होंने कहा कि आमिर ‘अतुल्‍य भारत’ आपके लिए केवल 7 से 8 महीने में ‘असहिष्‍णु भारत’ बन गया. अगर आपको लगता है भारत अ‍सहिष्‍णु हो गया है तो आप लाखों भारतीयों को क्‍या सलाह देंगे, देश को छोड़ देना चाहिए या परिवर्तन का इंतजार करना चाहिए.

अमिर ने यहां पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा, ‘एक व्यक्ति के तौर पर, एक नागरिक के रूप में इस देश के हिस्से के तौर पर हम समाचार पत्रों में पढते हैं कि क्या हो रहा है, हम इसे समाचारों में देखते हैं और निश्चित तौर पर मैं चिंतित हुआ हूं. मैं इससे इनकार नहीं कर सकता. मैं कई घटनाओं से चिंतित हुआ हूं.’ उन्‍होंने आतंकवाद पर कहा कि आतंक को धर्म से जोड़कर देखना गलत है. कोई व्‍यक्ति अगर कुरान हाथ में लेकर हत्‍याएं कर रहा है तो इसे उसे लगता होगा कि वह इस्लामिक कदम उठा रहा है, लेकिन मुसलमान होने के नाते मुझे लगता है कि वह जो कर रहा है वह इस्लामिक नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए स्पष्ट है, एक व्यक्ति जो मासूमों की हत्या कर रहा है, मुसलमान नहीं है. जहां तक मेरा सवाल है, वह मुसलमान नहीं है. वह मुसलमान होने का दावा कर सकता है, लेकिन हमें उसे मुसलमान नहीं मानना चाहिए. वह आतंकवादी है और उसे आतंकवादी के रूप में ही पहचानना चाहिए. मेरी समस्या सिर्फ आईएसआईएस से नहीं बल्कि उस तरह की सोच से है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel