नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों पर जदयू सांसद पवन वर्मा द्वारा उठाये सवालों का राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच अच्छे संबंध हैं. हमने कभी भी नेपाल में जरूरी सामान पहुंचाने में देर नहीं की. हमने लगातार आर्थिक मदद बनाये रखी है और आगे भी भारत हमेशा नेपाल की मदद के लिए तैयार है.
हमने दवा समेत कई जरूरी सामान के ट्रक भेजे हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि भारत तो चाहता है कि नेपाल की मदद करे लेकिन मोदी सरकार मदद नहीं कर रही इसका मतलब क्या है? भारत और मोदी सरकार अलग है क्या? आपसे अनुरोध है कि इस तरह का आरोप ना लगायें.