22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिचकोलों के बावजूद भारतीय रेल ने रफ्तार पकडी

नयी दिल्ली : रेलवे को 2015 में लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्ति और वेतन आयोग के सिफारिशों के असहनीय बोझ की आशंका से जूझना पडा जबकि उम्मीद है कि अगले साल दोनों मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा. रेलवे की की आय, हालांकि, 10 दिसंबर तक पिछले साल के मुकाबले 6.67 प्रतिशत बढी लेकिन राजस्व […]

नयी दिल्ली : रेलवे को 2015 में लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्ति और वेतन आयोग के सिफारिशों के असहनीय बोझ की आशंका से जूझना पडा जबकि उम्मीद है कि अगले साल दोनों मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा. रेलवे की की आय, हालांकि, 10 दिसंबर तक पिछले साल के मुकाबले 6.67 प्रतिशत बढी लेकिन राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम रही. रेलवे की आय 10 दिसंबर तक 8.8 प्रतिशत घटकर 1,11,834.32 करोड रुपये रही जबकि लक्ष्य 1,22,639.16 करोड रुपये था. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ‘‘2015 में जिन चुनौतियों का सामना करना पडा उनमें पर्याप्त माल न मिलना शामिल है. इसलिए राजस्व घटा. इस्पात, सीमेंट, लौह अयस्क की मांग की स्थिति अच्छी नहीं है. आयात-निर्यात कम है. ये माल भाडे के स्रोत हैं. इसलिए लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है.’ उन्होंने यह बात इस प्रश्न के जवाब में कही कि क्या उन्हें 2015 में कुछ चीजें नहीं कर पाने या इससे बेहतर करने का अफसोस है.

उन्होंने यह भी कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें समान रुप से चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि रेलवे को सालाना इस पर अतिरिक्त 32,000 करोड रुपये खर्च करने होंगे. प्रभु ने कहा, ‘‘वेतन आयोग की सिफारिशें एक अन्य चुनौती है. रेलवे पर वेतन आयोग के लिए 32,000 करोड रपए का अतिरिक्त बोझ असहनीय है. यह बडी चुनौतियां हैं. ये बडी चुनौतियां हैं.’ उन्होंने कहा ‘‘ये 2015 की दो बडी चुनौतियां हैं और मुझे उम्मीद है कि हम 2016 में इसका समाधान कर सकेंगे। वेतन आयोग पर हम वित्त मंत्रालय से बात करेंगे.’

यह पूछने पर कि हाल में दिल्ली की शकूरबस्ती में झुग्गी हटाने की घटना में एक बच्चे की मौत रेलवे के लिए झटका है क्योंकि रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाना आसान नहीं होगा, प्रभु ने कहा, ‘‘सार्वजनिक संपत्ति का उपयेाग जनता की भलाई के लिए किया जाता है. इसलिए हमें तरीका ढूंढना होगा. इस पर सार्वजनिक बहस करनी होगी. हम वहां बंगला नहीं बनाना चाहते.’ उन्होंने अतिक्रमण हटाने में मानवीय रवैये पर जोर दिया. प्रभु ने कहा, ‘‘हमें हरसंभव बेहतरीन तरीका ढूंढना है. साथ ही मैंने अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसे मानवीय तरीके से करें. मुझे पता नहीं था कि झुग्गियां कब तोडी गईं, नहीं तो मैंने उन्हें कहा होता कि ऐसा इस वक्त न करें। इसे हम मानवीय तरीके से निपटेंगे. ‘ यह पूछने पर कि विपरीत वित्तीय स्थितियों के बावजूद उन्होंने किराया क्यों नहीं बढाया, प्रभु ने अब्राहम लिंकन को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘हमने रेलवे के हित में हर कुछ करने की कोशिश की. इसलिए हमने जो भी किया वह रेलवे का, रेलवे के द्वारा और रेलवे के लिए किया.’ उन्होंने कहा कि 2015 में रेलवे में बहुत सी अच्छी चीजें हुईं.

प्रभु ने कहा, ‘‘2015 में हमने कई चीजें कीं. पहली चीज तो यह थी कि रेवलें के लिए विशाल संसाधन की व्यवस्था की जो इसके लिए हमेशा से सभी बडी समस्या है. रेलवे के लिए वित्तपोषण हासिल करना बडी उपलब्धि है.’ सुधार केंद्रित रवैये के लिए मशहूर, प्रभु ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों को निविदा जारी करने समेत अधिकार प्रदान करने को ‘पथ प्रदर्शक’ पहल और रेलवे में पारदर्शिता लाने के लिए की कोशिश करार दिया. उन्होंने दावा किया, ‘‘मैंने महाप्रबंधकों और डिविजनल रेल प्रबंधकों को अधिकार देकर पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है जो अपने आपमें असाधारण है. हमने रेलवे में पूर्ण पारदर्शिता लाई है. जब से मैं मंत्री बना हूं, मेरे पास एक भी निविदा नहीं आई है. यह रेलवे का महत्वपूर्ण सुधार है.’ रेल मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए हर तरह की निविदा को इ-निविदा के स्वरुप में लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘अब हम सभी टेंडरों को ई-निविदा मंच के तहत ला रहे हैं. हमने नियुक्ति, स्थानांतरण आदि भी पारदर्शी तरीके से करना शुरु किया है.’

उन्होंने कहा ‘‘हमने नियुक्ति के लिए आनलाईन परीक्षा लेनी शुरु की है जिससे भ्रष्टाचार उल्लेखनीय रुप से दूर होगा.’ उन्होंने रेलवे में मेक-इन-इंडिया अभियान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमने बिहार के मधेपुरा और मरहोरा में 40,000 करोड रुपये की लोकोमोटिव परियोजना के साथ के साथ बडे पैमाने पर यह अभियान शुरू किया है.’ प्रभु ने कहा, ‘‘यह मेक-इन-इंडिया से जुडी बडी पहल है क्रुोंकि इससे बिहार में रोजगार आएगा. यह भारत में नई प्रौद्योगिकी भी लाएगा.’ उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से कई सहयोगी इकाइयों को फायदा होगा क्योंकि फैक्ट्रियों के लिए आपूर्तिकर्ता होंगे.

करोडों रुपये की ट्रेन-सेट परियाजना संबंधी फैसले पर उन्होंने कहा, ‘‘लोकोमोटिव फैक्टरी हो या ट्रेन-सेट, मैंने रेलवे के हित में फैसला किया. जो भी रेलवे के हित में था मैंने करने की कोशिश की.’ रेल क्षेत्र में जापान के साथ हुए व्यापक समझौते के बारे में प्रभु ने कहा, ‘‘जापान के साथ गठजोड सुरक्षा और अनुसंधान समेत हमारी मौजूदा प्रणाली का उल्लेखनीय तरीके से उन्नयन करेगा. यहां बुलेट ट्रेन पर भी समझौता हुआ.’ रेल बजट 2015-16 का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादातर घोषणाओं को कार्यान्वित किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बजट में की गई 110 घोषणाओं पर अमल किया.’ लेखा प्रणाली में प्रस्तावित सुधार के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘लेखा प्रणाली में बदलाव के लिए लेखा सुधार शुरु हो चुका है. मानव संसाधन और उर्जा का लेखा परीक्षण भी हो रहा है.’ मंत्री ने कहा कि उर्जा संरक्षण पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा ‘‘जहां एक ओर उर्जा का लेखा परीक्षण हो रहा है वहीं उर्जा की बचत और उर्जा की लागत घटाने के लिए पहल की जा रही है.’ प्रस्तावित रेल नियामक प्राधिकार के बारे में प्रभु ने कहा, ‘‘मसौदा तैयार है और हम इसे अंतिम स्वरुप देने से पहले सभी संबद्ध पक्षों के पास उनकी राय के लिए भेजेंगे. हालांकि, हम इसका नाम बदल सकते हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel