नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको चौकाते हुए पाकिस्तान दौरे पर लाहौर पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ मौजूद थे. शरीफ ने गर्मजोशी से मोदी का स्वागत किया.
खबर है कि नवाज शरीफ की नातिन की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लाहौर पहुंचे हैं. इधर मोदी के पाकिस्तान दौरे पर देश में चर्चा होने लगी है. यूथ कांग्रेस ने मोदी के पाक दौरे का विरोध किया है. यूथ कांग्रेस ने मोदी का विरोध करते हुए पुतला जलाया.गौरलब हो कि नवाज के लिए आज दोहरी खुशी का मौका है, आज एक तो उनका जन्मदिन है और दूसरा उनकी नातिन का विवाह है.
Delhi: Youth Congress protest against PM Modi's visit to Lahore. pic.twitter.com/CkR5NFiUOS
— ANI (@ANI) December 25, 2015
पीटीआई से खबर आ रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शरीफ ने न्यौता दिया था. बताया जा रहा है कि लाहौर में कल शरीफ की नातिन का विवाह है. इधर मोदी के इस अचानक दौरे को पाकिस्तान के साथ दोस्ती की नयी अध्याय के रूप में देखा जा रहा है.