24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाहौर मुलाकात उपमहाद्वीप के लिए परिवर्तनकारी क्षण : एमजे अकबर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के औचक दौरे को उपमहाद्वीप के लिए ‘‘परिवर्तनकारी क्षण’ बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इसने मुश्किल भारत-पाक संबंधों में नया अध्याय लिखने का एक और मौका दिया है. पार्टी ने कांग्रेस की आलोचनाओं को ‘‘बचकाना’ बताते हुए इन्हें खारिज किया. पार्टी ने मोदी के ‘‘साहस, […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के औचक दौरे को उपमहाद्वीप के लिए ‘‘परिवर्तनकारी क्षण’ बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इसने मुश्किल भारत-पाक संबंधों में नया अध्याय लिखने का एक और मौका दिया है. पार्टी ने कांग्रेस की आलोचनाओं को ‘‘बचकाना’ बताते हुए इन्हें खारिज किया.

पार्टी ने मोदी के ‘‘साहस, नजरिये, कौशल और कल्पनाशीलता’ के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के इतिहास के साथ जटिल क्षेत्र में शांति खोजने के लिए इस तरह के साहस कीजरूरतहै. भाजपा प्रवक्ता एमजे अकबर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नया अध्याय लिखने के लिए जरूरी है कि ‘‘दो लेखक एक ही पेज पढ रहे हों.’ उन्होंने कहा कि दोनों पडोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया एक ‘‘असाधारण’ तरीके से पुनर्जीवित हुई है.
अकबर ने कहा कि मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच गर्मजोशी वाले व्यक्तिगत संबंध ‘‘कूटनीतिक पिघलाव’ का ‘‘सूचक’ है. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी उपमहाद्वीप में परिवर्तनकारी क्षण पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री के साहस, नजरिये, कल्पनाशीलता और कौशल के लिए उनकी गहरी प्रशंसा करती है.’ अकबर ने कहा, ‘‘शांति की खोज का मतलब यह नहीं कि हमें यह मिल गयी है. लेकिन हमारी जैसी जटिल समस्याओं, इतिहास, शांति के लक्ष्य, हमेशा नाजुक स्थिति वाले क्षेत्र में प्रक्रिया के लिए लाहौर जैसे साहस कीजरूरतहोती है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांति की खोज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के नजरिये और नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई देते हैं.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel