26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP-NCR को PM ने दिया एक्सप्रेसवे का गिफ्ट

नयी दिल्‍ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे का शिलान्‍यास करते हुए कहा कि रफ्तार के साथ विकास जुड़ा होता है. अगर विकास करना होगा सड़के ऐसी बनानी होगी कि जनता की गाड़ी तेज रफ्तार के साथ दोड़ सके. पीएम मोदी ने नये साल पर एक तोहफे के ऐलान करते हुए कहा […]

नयी दिल्‍ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे का शिलान्‍यास करते हुए कहा कि रफ्तार के साथ विकास जुड़ा होता है. अगर विकास करना होगा सड़के ऐसी बनानी होगी कि जनता की गाड़ी तेज रफ्तार के साथ दोड़ सके. पीएम मोदी ने नये साल पर एक तोहफे के ऐलान करते हुए कहा कि श्रेणी तीन और चार की नौकरी में इंटरव्यू का सिस्‍टम बंद कर दिया गया है.पीएम मोदी ने कहा कि राज्‍य सरकार भी अपने यहां सरकारी नौकरी के श्रीणी तीन और चार से इंटरव्यू की प्रथा को खत्‍म करें और मेरिट के आधार पर नौजवानों को रोजगार दें. मोदी ने कहा कि नौकरी से इंटरव्यू समाप्‍त करना न्‍यू इयर का तोहफा है.

पीएम ने कहा कि तीसरे और चौथे श्रेणी में सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया जाता है. इंटरव्यू का मतलब ही होता है सिफारिश. इसलिए एक जनवरी 2016 से श्रेणी तीन और चार में इंटरव्यू नहीं किया जायेगा. बिना इंटरव्यू के नौकरी मिलेगी. नौजवानों को रोजगार देने का प्रयास और तेज होगा.गन्‍ने के किसानों से पीएम मोदी ने कहा कि गन्‍ना उपजाने वाले किसानों के गन्‍ने से इथेनॉल बनेगा. आने वाले दिनों में गाडियों के इंधन में इथेनॉल मिलाकर प्रदूषण कम करने की दिशा में सरकार काम कर रही है. इससे गन्‍ने के किसानों को काफी लाभ होगा.

Undefined
Up-ncr को pm ने दिया एक्सप्रेसवे का गिफ्ट 5

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में जो मध्‍यम वर्ग और उच्‍च मध्‍यम वर्ग के परिवार हैं विकेंड में अपने परिवार से मिलना चाहते हैं. अगर अच्‍छा रास्‍ता मिल जाता है तो परिवारों की दुरियां घटेगी.मोदी ने कहा कि जब मेरठ और दिल्‍ली तेज गति से जुड़ जायेगा तो मेरठ दिल्‍ली से भी तेज गति से आगे बढ़ जायेगा. यह केवल रास्‍ता नहीं विकास का राजमैप बन रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में ये योजनाएं बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं. संकट को अवसर में पलटा जा सकता है. मेरी सरकार का स्‍वभाव है संकट को अवसर में पलट देना. केदारनाथ हादसे के बाद सरकार ने ऐसी व्‍यवस्‍था विकसित करना चाहती है कि भविष्‍य में ऐसे हादसों से सरलता से निपटा जा सके.

मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में क्‍या हुआ, इसकी चर्चा नहीं करना चाहता हूं, लेकिन जो गति वाजपेयी जी ने दी थी, उसको फिर से पाने का प्रयास करना हमारा उद्देश्‍य है. मोदी ने कहा कि जब एक शहर को 100 के दायरे में अन्‍य छोटे शहरों के साथ जोड़ा जाता है तब सिर्फ रास्‍ते नहीं बनते बल्कि हर छोटा शहर विकास की नयी उंचाइयों को प्राप्‍त करता है. मोदी ने कहा कि गांव के लोगों ने जो समना देखा था उसे पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने दो महत्‍वपूर्ण चीजों को आरंभ किया. पहला भारत को वैश्विक स्‍तर पर दुनिया के मुकाबले में लाकर खडा करना और दूसरी हिंदूस्‍तान के गांवों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम किया. पहला स्‍वर्णिम चतुर्भूज योजना और दूसरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थी.

Undefined
Up-ncr को pm ने दिया एक्सप्रेसवे का गिफ्ट 6

पीएम ने कहा कि जब रफ्तार तेज हो तो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर भी उसी के अनुरुप बनाया जाना चाहिए. पहले गांव के लोग मिट्टी का काम करवाने की मांग करते थे. वहीं आज गांव के लोग भी टू लेने और फोर लेन रोड की मांग करते हैं. गांव के लोग भी इस बात को भलीं प्रकार समझते हैं कि अगर विकास करना है तो तेज गति से दौड़ने वाला रास्‍ता चाहिए. पीएम नरेंद मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1857 के स्‍वतंत्रता संग्राम में मेरठ को विशेष रूप से याद किया जाता है. उस समय मेरठ ने गुलामी से मुक्ति का मार्ग दिखाया था. आज 2016 में मेरठ प्रदूषण से मुक्ति का मार्ग दिखा रहा है. ये रफ्तार रुकने वाली नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौडीकरण का उद्घाटन करने के लिए नोएडा पहुंच गये हैं. मोदी आज यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और दिल्‍ली नोएडा हाईवे का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महेश शर्मा भी प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद हैं. दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसी मौजूदा मुख्यमंत्री के लिए नोएडा को ‘अशुभ’ माने जाने को लेकर कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे.

राजनीतिक गलियारों के मुताबिक नोएडा का दौरा करने वाले कई पूर्व मुख्यमंत्रियों को यात्रा के बाद जल्द ही अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गयी जिनमें वीर बहादुर सिंह, नारायण दत्त तिवारी, कल्याण सिंह और मायावती शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर विशेष अतिथियों में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, संजीव बालियान, पी राधाकृष्णन, महेश गिरि, राजींदर अग्रवाल, सतपाल सिंह और विधायक विमला बाथम शामिल हैं.

Undefined
Up-ncr को pm ने दिया एक्सप्रेसवे का गिफ्ट 7

जिलाधीश एनपी सिंह, एसएसपी किरन एस और वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा भाजपा नेताओं ने रैली स्थल का मुआयना किया और लोगों को पार्किंग स्थल से वाकिफ करने के लिए निर्देश जारी किए. साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान यातायात के मार्ग में परिवर्तन के भी निर्देश जारी किये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel