26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पठानकोट हमला : आज एनआइए एसपी से फिर करेगी पूछताछ, हो सकता है लाईडिटेक्टर टेस्ट

नयी दिल्ली/पठानकोट :पंजाब के पठानकोटएयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में आज एसआइए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से एनआइए मुख्‍यालय में फिर पूछताछ करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआइए के अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी एसपी से पूछताछ कर सकती हैं. एसपी के बयान में एकरुपता नहीं देखते हुए उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट […]

नयी दिल्ली/पठानकोट :पंजाब के पठानकोटएयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में आज एसआइए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से एनआइए मुख्‍यालय में फिर पूछताछ करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआइए के अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी एसपी से पूछताछ कर सकती हैं. एसपी के बयान में एकरुपता नहीं देखते हुए उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस और एनआइए एसपी सलविंदर सिंह से पूछताछ कर चुकी है लेकिन उन्हें उनसे संतुष्टी भरा जवाब नहीं मिल सका है.


सलविंदर का दावा गलत ?

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस के महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने गुरदासपुर के अगवा एसपी सलविंदर के उस दावे को पहले ही खारिज कर चुके हैं जिसमें उन्होंने समय रहते ही सारी जानकारी देने का दावा किया है. एसपी सलविंदर ने दावा किया है कि अगर अधिकारियों ने उनकी दी गयी सूचना पर कार्रवाई की होती तो पठानकोट आतंकी हमले को रोका जा सकता था. गौरतलब है कि सबसे पहले आतंकियों ने सलविंदर सिंह को ही उनकी गाड़ी के साथ अगवा किया था. पठानकोट एयर फोर्स बेस पर हमले से ठीक पहले अगवा किए गए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह, उनकी कार ड्राइव कर रहे राजेंदर वर्मा और कुक मदन गोपाल ने मीडिया के समक्ष जो बातें रखी वह सचमुच चौकाने वाला है. साथ ही यह बात भी असमंजस में डालने वाली है कि पुलिस को एक दिन पहले ही बेस पर होने वाले हमले की साजिश के बारे में आगाह कर दिया गया था लेकिन हमला रुक न सका.

एनआइए ने दर्ज किए तीन मामले

एनआइए ने पंजाब के पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे की पूरी साजिश की जांच के लिए तीन मामले दर्ज किए और समझा जाता है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है. ये मामले शुरू में पठानकोट में स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किए गये थे और बाद में उन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए को सौंप दिया गया. एनआइए की स्थापना मुंबई आतंकवादी हमले के बाद देश के सभी आतंकवादी मामलों की जांच के लिए की गयी थी. पहला मामला पुलिस अधीक्षक सलविंदर सिंह के अपहरण से संबंधित है जबकि दूसरा मामला टैक्सी ड्राइवर इकागर सिंह की हत्या से संबंधित है. दोनों मामले पठानकोट के नरोट जयमाल सिंह पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गये थे. तीसरा और मुख्य मामला पठानकोट के पुलिस स्टेशन डिविजन नंबर दो में दर्ज किया गया और यह पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमले से संबंधित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel