नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में सांड को काबू में करने संबंधी विवादास्पद खेल जल्लीकट्टू के आयोजन पर लगा प्रतिबंध हटाने की केंद्र की अधिसूचना पर लगायी रोक हटाने से आज इनकार कर दिया.न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एनवी रमण की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार की अधिसूचना पर रोक लगाने संबंधी कल के न्यायालय के आदेश में किसी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं है.
मुख्यमंत्री जयललिता ने भी इसके आयोजन को लेकर केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. पिछले दिनों उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अध्यादेश लाने तक की मांग कर दी थी. राज्य सरकार का तर्क है कि इस आयोजन के पीछे पौराणिक मान्यताएं जुड़ी है इसलिए इसके आयोजन को नहीं रोका जाना चाहिए.