24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवाहाटी IIT में बोले PM मोदी, सिलिकॉन वैली में एड्रेस USA का, चेहरा हिंदुस्तानी

गोवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवाहाटी आइआइटी में छात्रों को संबाेधित कहते हुए कई अहम बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके बीच चुनौती पूरा करने आया हूं. उन्होंने कहा कि देश के पास टैलेंट व इरादों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दुनिया को इलेक्ट्रानिक्स गुड दे सकते […]

गोवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवाहाटी आइआइटी में छात्रों को संबाेधित कहते हुए कई अहम बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके बीच चुनौती पूरा करने आया हूं. उन्होंने कहा कि देश के पास टैलेंट व इरादों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम दुनिया को इलेक्ट्रानिक्स गुड दे सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा लोहा दुनिया ने माना है. आप सिलिकॉन वैली में जायें, एड्रेस यूएसए का है, चेहरा हिंदुस्तानी है. हर तीसरी चौथी कंपनी का सीइओ हिंदुस्तानी है. कंपनियों में 50 से 60 प्रतिशत तक काम करने वाले लोग वहां भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि हम पहला देश हैं जो मार्स ऑर्बिट मिशन में पहली बार में सफल हुआ और खर्चा काफी कम हुआ. यह परियोजना सिर्फ सात रुपये किमी में पूरी हुई. हॉलीवुड के फिल्म से कम खर्च में हम मार्स मिशन पर पहुंचे. यह हमारे नौजवानों के कारण संभव हुआ.

उन्होंने कहा कि जिस देश के नौजवानों के पास कुछ कर गुजरने की इच्छा हो, उस देश का पीएम मेक इन इंडिया का सपना क्यों नहीं देखे. उन्होंने कहा कि हमें अश्रु गैस भी बाहर से लाना होता है, यह स्थिति बदलनी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम मोबाइल के बिना जी नहीं सकते. पीएम ने कहा कि हमें मोबाइल फोन बाहर से लाना होता है.
उन्होंने कहा कि हमारे ट्रिपल आइआइटी में मेक इन इंडिया का माहौल बनाना होगा. उन्होंने स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम का उल्लेख किया और कहा कि देश में स्टार्टअप का माहौल बना है. नयी पीढ़ी जॉब सिकर नहीं, जॉब क्रियेटर बनना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हमने कई नयी योजनाएं घोषित कीहैं. पीएम ने कहा कि 22, 25, 30 साल के युवक अरबों का व्यापार करने लगे हैं और हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं, सिर्फ अपने दिमाग व तकनीक का उपयोग कर.

पीएम ने कहा कि स्कील डेवलपमेंट और स्टार्टअप इंडिया को लेकर आगे हमें आगे बढ़ना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel