25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA ने की सलविंदर सिंह के ठिकाने व 5 जगहों पर छापेमारी

नयी दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने आज हिरासत में लिये गये पंजाब पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी सलविंदर सिंह के आवास सहित पांच अन्‍य जगहों पर छापा मारा है. पठानकोट हमले के सिलसिले में एनआईए के गुरदासपुर और अमृतसर में छह ठिकानों पर छापे पड़े हैं. खास बात है कि यह छह ठिकाने गुरदासपुर […]

नयी दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने आज हिरासत में लिये गये पंजाब पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी सलविंदर सिंह के आवास सहित पांच अन्‍य जगहों पर छापा मारा है. पठानकोट हमले के सिलसिले में एनआईए के गुरदासपुर और अमृतसर में छह ठिकानों पर छापे पड़े हैं. खास बात है कि यह छह ठिकाने गुरदासपुर के एसपी रहे सलविंदर सिंह और उनके दो साथियों से जुड़े हुए हैं. एनआईए को सलविंदर पर शक है कि पठानकोट हमले में उसकी भूमिका भी रही है. बार-बार पूछताछ के बाद सलविंदर ने कई बार बयान बदले हैं.

सलविंदर सिंह पर लाई डिटेक्टर परीक्षण बुधवार को पूरा कर लिया गया और अब उनके व्यवहार का परीक्षण साइको टेस्‍ट से किया जायेगा.गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पद से हटाये जाने के बाद से 75वीं पंजाब सशस्त्र पुलिस के सहायक कमांडेंट के तौर पर पदस्थ सिंह का लगातार दो दिन पॉलीग्राफ (लाई डिटेक्टर) परीक्षण हुआ. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ परीक्षण पूरा हो गया. उन्होंने कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे आतंकवादी हमले के मामले में चल रही जांच प्रभावित हो सकती है.

एनआईए ने एक विशेष अदालत को पंजाब पुलिस और एनआईए के समक्ष सिंह के बयानों में कथित विसंगतियों के बारे में सूचित किया था जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने पॉलीग्राफ जांच के लिए सहमति जतायी. घटनाक्रम से जुडे सूत्रों ने कहा कि सिंह को कल मनोवैज्ञानिकों के एक दल के सामने पेश किया जाएगा. यह पैनल उनके व्यक्तित्व का वैज्ञानिक आकलन करेगा जिसमें ‘व्यवहार संबंधी विश्लेषण’ और ‘मनोविश्लेषण’ शामिल है. एनआईए सिंह से पूछताछ कर 31 दिसंबर और एक जनवरी की दरमियानी रात को पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा उन्हें अपहृत किये जाने के बाद के घटनाक्रम का पता लगाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel