26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल और जिम्मेदारी नदी के दो किनारे हैं और दोनों साथ कभी नहीं मिल सकते : भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज दलित शोधार्थी के मुद्दे पर कांग्रेस पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उनपर छात्रों का इस्तेमाल ‘राजनीति औजार’ केरूप में करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी आज हैदराबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ एक दिन […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज दलित शोधार्थी के मुद्दे पर कांग्रेस पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उनपर छात्रों का इस्तेमाल ‘राजनीति औजार’ केरूप में करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी आज हैदराबाद विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ एक दिन का अनशन कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान इस परिसर में दलित छात्रों के आत्महत्या के नौ मामले सामने आए लेकिन राहुल ने कभी वहां जाने की जहमत नहीं उठायी. उन्होंने विपक्ष से आत्महत्या के संबंध में गठित न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा. वेंकैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके. कांग्रेस और वामदल इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे है और उनमें विश्वविद्यालय आने की होड़ लग गयी है, वे भूल गए हैं कि संप्रग के शासनकाल में परिसर में ऐसी नौ घटनाएं घटीं. यह देश में मोदी विरोधी अभियान का हिस्सा है. ‘

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का अनशन करना विपक्षी पार्टी की ‘हताशा’ को प्रदर्शित करता है क्योंकि उनके नेता सोनिया और राहुल गांधी तथा अधिकतर कांग्रेसी मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘ ऐसे स्थान पर जहां छात्र पढाई करने जाते हैं, राहुल गांधी माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी कितनी हताश हो चुकी है और एक छात्र की मौत पर भी राजनीति कर रही है. इस तरह की विघटनकारी राजनीति जहरीली है और भाजपा इसकी निंदा करती है.’ उन्होंने राहुल गांधी और एआइएमआइएम प्रमुख असादुद्दीन औवैसी पर छात्र रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांसद हनुमंत राव ने मानव संसाधन विकास मंत्री को वंचित वर्ग से आने वाले कई छात्रों के आत्महत्या करने के बारे में लिखा था और मंत्रालय ने प्रशासन को छह बार इसकी याद दिलायी लेकिन कांग्रेस इसे अपनी सुविधा के लिए भूल गयी.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा कि उनका अनशन राजनीतिक लाभ अर्जित करने का प्रयास करने का बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना और दूसरे के प्रदर्शन में जबरन घुसने का उनका चरित्र है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल और जिम्मेदारी नदी के दो किनारे हैं और दोनों साथ कभी नहीं मिल सकते. आज उन्होंने इसे साबित भी कर दिया है. हम सभी रोहित वेमुला की आत्महत्या दुखी और परेशान हैं. लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने असंवेदनशीलता का परिचय दिया है, उसके कारण ही मैं ये बातें कह रहा हूं कि वह और जिम्मेदारी साथ साथ नहीं बढ़ सकते.’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता को जज की तरह काम नहीं करना चाहिए क्योंकि मानव संसाधन विकास मंत्री ने पहले ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं और यह मामला अदालत के समक्ष है. उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने की बजाए उन्हें कुछ संयम और संवेदनशीलता का प्रदर्शन करना चाहिए. यह दलित बनाम गैर दलित का मुद्दा नहीं है और इस मामले में भावनाओं को नहीं भड़काया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel