23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K में H1N1 फ्लू के 2 मामलों का पता चला

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में एच1एन1 इन्फ्लुएंजा के दो मामलों का पता चला है. जिसके बाद सरकार ने फ्लू से निपटने के लिए कदम उठाये हैं. जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग नेशुक्रवार को संदिग्ध एच1एन1 रोगियों के 43 नमूने एकत्रित किए जिनमें से दो पॉजीटिव पाए गये. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में एच1एन1 इन्फ्लुएंजा के दो मामलों का पता चला है. जिसके बाद सरकार ने फ्लू से निपटने के लिए कदम उठाये हैं. जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग नेशुक्रवार को संदिग्ध एच1एन1 रोगियों के 43 नमूने एकत्रित किए जिनमें से दो पॉजीटिव पाए गये.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में हमने एच1एन1 के संदिग्ध रोगियों के कल 43 नमूने इकट्ठे किए. इनमें से दो पॉजीटिव और 31 निगेटिव पाए गये और दस नमूने के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. इन रिपोर्ट को देखते हुए राज्यपाल एनएन वोहरा ने समस्या से निपटने के लिए कल स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की तैयारियों की समीक्षा की.

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव डॉ. मनदीप भंडारी ने कहा, एच1एन1 फ्लू से निपटने के लिए राज्य ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में एच1एन1 फ्लू से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया गया है और उपाय किए गये हैं. विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा सचिव द्वारा एच1एन1 फ्लू की स्थिति पर मुहैया करायी गयी स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू संभाग में संदिग्ध रोगियों के कुल 32 नमूने इकट्ठा किए गये और कश्मीर संभाग में 11 नमूने लिए गये.

उन्होंने कहा, जम्मू संभाग में एकत्रित किए गये 32 नमूनों में से 23 निगेटिव पाए गये हैं, दो पॉजीटिव पाए गये और सात नमूने के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. उन्होंने कहा, कश्मीर संभाग में एकत्रित किए गये 11 नमूने में से आठ निगेटिव हैं और शेष के परिणाम की प्रतीक्षा है. भंडारी ने कहा कि जम्मू और श्रीनगर स्थित स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालाय में नियंत्रण कक्ष बनाए गये हैं और रोग के सिलसिले में सभी जिला और चिकित्सकीय एवं पैरा चिकित्सकीय कर्मियों तथा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को परामर्श जारी किया गया है.

इसके अलावा जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज, एसकेआइएमएस सूरा, जीएमसी श्रीनगर, गांधीनगर और सरावल के अस्पतालों में स्क्रीनिंग और नमूना इकट्ठा करने के केंद्र बनाए गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel