26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों के लिए MCD कर्मियों ने खत्म किया हड़ताल

नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने दो दिनों के लिए अपना हड़ताल वापस ले लिया है. आज दिल्‍ली उच्‍च न्यायालय की फटकार के बाद हडतालकर्मियों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है. लेकिन कर्मचारियों का कहना है उनकी मांग नहीं मानी जाती तो दो दिन के बाद वे फिर से […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने दो दिनों के लिए अपना हड़ताल वापस ले लिया है. आज दिल्‍ली उच्‍च न्यायालय की फटकार के बाद हडतालकर्मियों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है. लेकिन कर्मचारियों का कहना है उनकी मांग नहीं मानी जाती तो दो दिन के बाद वे फिर से हड़ताल शुरू कर देंगे. न्यायालय ने आज एमसीटी और दिल्ली सरकार को भी फटकार लगायी है. दिल्ली सरकार का कहना है कि उनके पास एमसीडी का एक भी पैसा बकाया नहीं है.

जबकि एमसीडी का कहना है कि दिल्ली सरकार के पास एमसीडी का करोड़ो रुपये बकाया है. दिल्ली सरकार पैसा देगी तो कर्मचारियों को भुगतान करेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी मे भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार ने सारे बकाये चुका दिये हैं. एमसीडी वाले पैसा खा गये. सिसोदिया ने एमसीडी में पुन: चुनाव कराने की मांग भी की थी. आज एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल का 13वां दिन है.

इस बीच दिल्ली में कई जगहों पर कचरे का अंबार है. दिल्ली सरकार अपने स्तर से कुछ जगहों पर सफाई करवा रही है लेकिन अधिकतर जगह पर कचरे फैले हुए हैं. आज हड़ताल वापसी की खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि कर्मचारी संघ का एक और धड़ा अभी हड़ताल जारी रखने पर अड़ा हुआ है. जबकि कोर्ट का कहना है कि हड़ताल को ही गैरकानूनी घोषित कर दिया जाना चाहिए. आज सफाई कर्मचारियों ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel