25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब सिर कलम कर चरण में रखने के सवाल पर मायावती स्मृति में जुबानी जंग

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बीच जुबानी जंग अब और तेज होती जा रही है. आज दोनों के बीच राज्यसभा में जमकर तकरार हुई. मायावती ने आज स्मृति के बयान पर सवाल उठाते हुए उन पर हमले किये, तो इन हमले का जवाब […]

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बीच जुबानी जंग अब और तेज होती जा रही है. आज दोनों के बीच राज्यसभा में जमकर तकरार हुई. मायावती ने आज स्मृति के बयान पर सवाल उठाते हुए उन पर हमले किये, तो इन हमले का जवाब देने से स्मृति भी पीछे नहीं हटीं.

परसों राज्यसभा रोहित वेमुला व जेएनयू मुद्दे पर चर्चा के दौरान बसपा सांसदों के हंगामे दौरान स्मृति ईरानी ने मायावती से कहा था कि आप मुझसे वरिष्ठ हैं, आप मुझे अपनी बात रखने का मौका दीजिए और अगर आप मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं, तो मैं अपना सिर कलम कर आपके चरणों में रख दूंगी. मैं आपके सारे सवालों का जवाब दूंगी. मायावती ने आज स्मृति को उसी बयान की याद दिलाते हुए कहा, मैं आपके जवाब से संतुष्ट नहीं हूं, आप अपना वादा पूरा कीजिए. स्मृति ईरानी ने भी मायावती के इस बयान के बाद कहा, आप अपने कार्यकर्ताओं को भेज दीजिए वो मेरा सिर कलम कर के ले जाएं.
स्मृति ईरानी और मायावती के बीच हुई इस गर्म बहस की चर्चा मीडिया में भी खूब हुई. मायावती ने स्मृति ईरानी के माफी मांगने की बात सार्वजनिक रूप से सदन में कही तो स्मृति ने भी निजी बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि आपने कहा था कि अगर लोकसभा वाला पूरा बयान आप पहले दे देतीं तो आप पर इतना आक्रमण नहीं करती. मायावती मांग कर रही थीं कि रोहित वेमुला की मौत की जांच के लिए जो टीम गठित की गयी है, उसमें किसी दलित सदस्य को भी रखा जाए. आज मायावती ने यह भी मांग स्मृति के सामने रखी कि रोहित के परिवार वालों को नौकरी दी जानी चाहिए. अगर उनकी सरकार होती तो वो उसे जरूर नौकरी देतीं. आज दोनों के बीच राज्यसभा में एक बार फिर तीखी बहस ने अलग रंग ले लिया.

स्मृति ईरानी लोकसभा व राज्यसभा में रोहित वेमुला व जेएनयू मुद्दे पर सरकार की ओर से खुद के द्वारा दिये गये जवाब से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. राज्यसभा में मायावती के बयान के बाद उनका उग्र तेवर चर्चा में रहा तो स्मृति का यही रंग लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ भी नजर आया. रोहित वेमुला और जेएनयू के मुद्दे पर उन्होंने मंत्रालय का पक्ष सदन के सामने रखा. हालांकि उनके बयान को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं उनके कई तथ्यों से छात्र और रोहित वेमुला की मां सहमत नहीं हैं. उन्होंने सदन में अपने जवाब से लोगों का दिल जरूर जीत लिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्मृति ईरानी के बयान की जमकर तारीफ की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel