26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIADMK सत्ता में आयी तो तमिलनाडु में पूर्ण शराब बंदी लागू होगी : जयललिता

चेन्नई : सत्ता में आने पर पूर्ण शराब बंदी का विपक्ष की ओर से वादा किये जाने के बीच, अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने तमिलनाडु में चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी लागू करने का आज आश्वासन दिया. प्रतिबंध का समर्थन करने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि पर तीखे वार करते हुए […]

चेन्नई : सत्ता में आने पर पूर्ण शराब बंदी का विपक्ष की ओर से वादा किये जाने के बीच, अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने तमिलनाडु में चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी लागू करने का आज आश्वासन दिया. प्रतिबंध का समर्थन करने के लिए चिर-प्रतिद्वंद्वी द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि पर तीखे वार करते हुए उन्होंने कहा कि 1971 में उन्होंने ने ही शराब बंदी कानून में ढील दी थी और मुद्दे को अब राजनीतिक कारणों से उछाल रहे हैं.

पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए जयललिता ने कहा, मतदाताओं सुनिये, प्रतिबंध 1937 में सलेम में शुरू हुआ और चरणबद्ध तरीके से होते हुए 30 जनवरी 1948 को तमिलनाडु में पूर्ण प्रतिबंध लागू हुआ. जयललिता ने कहा कि शराब पर प्रतिबंध में ढील अगस्त 1971 में करुणानिधि सरकार ने ही दी थी.

तमिलनाडु में, जहां शराब बिक्री से 30,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है, पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा, अन्नाद्रमुक जब फिर से सत्ता में आएगी तो चरणबद्ध तरीके से पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाएगा. उनके इस घोषणा का लोगों ने जमकर समर्थन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा, हमेशा, मेरी नीति पूर्ण प्रतिबंध लागू करने की रही. हालांकि यह एक हस्ताक्षर की मदद से नहीं किया जा सकता. यह चरणबद्ध तरीके से ही किया जा सकता है. याद करते हुए कि 1971 में द्रमुक सरकार शराब लेकर आयी और वह पीढ़ियों से तमिलनाडु में मिल रहा है, उन्होंने कहा, इसलिए इससे एक दिन में छुटकारा नहीं मिल सकता. आश्वासन देते हुए कि यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जयललिता ने कहा कि पहले कदम केरूप में शराब बेचने वाले दुकानों के खुलने का समय कम किया जाएगा और फिर उनकी संख्या कम की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel