नयी दिल्ली : केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोसप्ताह पहले सरकारी नौकरियों एवं फौज में मुसलमानों की भागीदारी काआंकड़ा मांगा है. इसके साथ ही नजमा हेपतुल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत में मुसलमानों के पिछड़ेपन के लिए भाजपा नहीं, बल्कि पुरानी सरकारें जिम्मेदार रही हैं.
बीबीसी हिंदी से एक विशेष बातचीत में केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीइसबारेमें जानकारी एकत्रित करना चाहते है किदेश में सरकारी नौकरियोंएवं फौज में मुसलमानों समेत अल्पसंख्यक समुदाय के कितने लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह भी जानना चाहते हैं मुस्लिमों के कम प्रतिनिधित्व की आखिर वजह क्या रही है.
बातचीत के दौरान नजमा हेपतुल्लानेकहाकि भारत के अल्पसंख्यक समुदायों पर जितना ध्यान दिया जाना चाहिए था उससे कहीं कम दिया गया है. उन्होंने इन आरोपों का भी खंडन किया है किमोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में अपनी सुरक्षा को लेकर कथित बेचैनी बढ़ी है.