22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी को भाजपा ने ‘भगवान” बनाया, ‘भक्तगण” उन्हें संकट में डालेंगे : शिवसेना

मुंबई : सहयोगी भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘भगवान’ बताने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आलोचना की और चेतावनी दी कि ‘भक्तगण’ ही नेताओं को संकट में डालेंगे. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘भारत […]

मुंबई : सहयोगी भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधते हुए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘भगवान’ बताने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आलोचना की और चेतावनी दी कि ‘भक्तगण’ ही नेताओं को संकट में डालेंगे. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘भारत के लिए भगवान का वरदान’ बताया था. मंत्रिमंडल के एक और नेता राधा मोहन सिंह ने भी मोदी की प्रशंसा करते हुए ऐसी ही बात कही थी. व्यंगात्मक लहजे में शिवसेना ने पूछा कि क्या भारत के प्रधान न्यायाधीश टी. एस. ठाकुर ने रविवार को बढते मामलों की संख्या देखते हुए न्यायाधीशों की संख्या बढाने की जो भावनात्मक अपील की उसे क्या मोदी सरकार की ‘उपलब्धि’ मानी जाए.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता बयान जारी कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान के ‘अवतार’ हैं. चूंकि उन्हें भगवान बना दिया गया है तो उनके नाम से मंदिर भी बनेगा और उनके नाम से त्योहार भी मनेगा. अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनाया जा सकता लेकिन इस नये भगवान के नाम से ‘श्लोक’ पढे जाएंगे.’ इसने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विज्ञापनों पर काफी धन खर्च किया था लेकिन 1975-77 के चुनाव के बाद सत्ता से बाहर हो गईं.

इसने कहा, ‘भक्त ही नेताओं और भगवानों को संकट में डालते हैं. यह महाभारत से लेकर दिल्ली में वर्तमान राजनीतिक स्थिति तक हो रहा है.’ शिवसेना ने कहा, ‘भारत के प्रधान न्यायाधीश प्रधानमंत्री के सामने भावुक हो गए (न्यायाधीशों की संख्या बढाने की अपील करते हुए). क्या इसे मोदी नीत सरकार की उपलब्धि मानी जानी चाहिए.’ इसने कहा, ‘देश का 33 फीसदी हिस्सा सूखे से प्रभावित है और मराठवाडा (महाराष्ट्र में) तथा बुंदेलखंड (मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में फैला पिछडा इलाका) निर्जन हो गया है कब्रगाह की तरह प्रतीत होता है. सरकार की योजनाएं वहां दो वर्षों में भी नहीं पहुंच पायी है. इसे पूर्ववर्ती सरकार की विफलता नहीं बताया जा सकता.’ शिवसेना के मुखपत्र ने सवाल किया, ‘चुनाव से पहले काला धन वापस लाने, महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार को खत्म करने के वादों का क्या हुआ? हम कैसे कह सकते हैं कि ये मोदी सरकार की उपलब्धियां हैं?’ उद्धव ठाकरे नीत पार्टी महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार और केंद्र सरकार की सहयोगी है. मराठी दैनिक ‘सामना’ मोदी सरकार की कई नीतियों और निर्णयों की आलोचक रही है जो पाकिस्तान पर सरकार के रुख से लेकर उत्तराखंड राजनीतिक संकट तक उसे घेरती रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel