26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यसभा चुनाव: चुनाव आयोग से आज शिकायत करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली : हरियाणा में दो सीटों के लिए शनिवार को हुए राज्यसभा चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सोमवार को चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. राज्य में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आरके आनंद को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि वे सोमवार को […]

नयी दिल्ली : हरियाणा में दो सीटों के लिए शनिवार को हुए राज्यसभा चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सोमवार को चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. राज्य में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आरके आनंद को हार का सामना करना पड़ा. पार्टी महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा कि वे सोमवार को चुनाव आयोग में जायेंगे व दोनों राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव को रद्द करने की मांग करेंगे.

चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा समेत अपने ही लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने के आरोपों के सवाल पर हरिप्रसाद ने कहा कि ऐसा नहीं है. हरियाणा में 14 कांग्रेसी विधायकों के वोट अवैध घोषित किये गये, जिससे आनंद हार गये. अन्यथा उनके जीतने की संभावना थी. आनंद की हार से कांग्रेस और पार्टी आलाकमान को बड़ा झटका लगा है, जिसे विश्वास था कि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा को हराने की उसकी रणनीति कारगर रहेगी.

शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल ने अपनी बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था कि किसे वोट देना है और उन्होंने आनंद के पक्ष में मतदान का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि हुड्डा शुरू में आनंद के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उन्हें कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी इनेलो का समर्थन था.

मामले की हो जांच : हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने इस मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन कलमों की भी फॉरेंसिक जांच की मांग की है, जिनसे वोट डाले गये. हुड्डा ने कहा कि इससे पहले ऐसी बात नहीं सुनी थी और न ही ऐसी कल्पना की थी कि इस स्तर की साजिश की जा सकती है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एक साजिश रची गयी, ताकि भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत जाएं.

जेडीएस के आठ विधायक निलंबित

जनता दल सेकुलर (जेडीएस) ने रविवार को उन आठ बागी विधायकों को निलंबित कर दिया, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में शनिवार को कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोट किया था. इनमें जमीर अहमद खान, चालूवराय स्वामी, इकबाल अंसारी, बालाकृष्णन, रमेश बंदीसिद्देगौडा, गोपालैया, भीमनायक एवं अखंड श्रीनिवास मूर्ति शामिल हैं. राज्यसभा की 57 सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद 245 सदस्यीय राज्यसभा में एनडीए के सदस्यों की संख्या पांच बढ़ी है और अब यह संख्या 74 हो गयी है. यूपीए के सदस्यों की संख्या में तीन की गिरावट हुई और अब यह 71 रह गयी है. यूपीए व एनडीए से ज्यादा बड़ी ताकत क्षेत्रीय व छोटे दलों की है, जिनकी संख्या 89 है. तीन जून को 30 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. उनमें एनडीए के 11 और यूपीए के पांच थे. 11 जून को 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की.

यूपी में भाजपा विधायक निलंबित

भाजपा ने राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करनेवाले अपने विधायक विजय बहादुर यादव को रविवार को विधानमंडल दल से निलंबित कर दिया. यादव यूपी के गोरखपुर से विधायक हैं. भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि यादव का आचरण स्वैच्छिक दल-बदल विरोधी कानून के दायरे में आता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel