22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के साथ सुलह की पहल की

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वृक्षारोपण अभियान के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ सुलह की पहल करते हुए कहा कि ‘‘आज दोस्ती का बीज बोया गया है’ जो ‘‘भविष्य में एकबड़ा वृक्ष’ बन जाएगा. इसपर ठाकरे ने जवाब दिया, ‘‘जहां भी समर्थन की जरूरत होगी, मैं कंधे से कंधा मिलाकरखड़ा […]

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वृक्षारोपण अभियान के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ सुलह की पहल करते हुए कहा कि ‘‘आज दोस्ती का बीज बोया गया है’ जो ‘‘भविष्य में एकबड़ा वृक्ष’ बन जाएगा. इसपर ठाकरे ने जवाब दिया, ‘‘जहां भी समर्थन की जरूरत होगी, मैं कंधे से कंधा मिलाकरखड़ा रहूंगा.’ हाल में शिवसेना और भाजपा के बीच कटु शब्दों के आदान-प्रदान के बीच दोनों नेताओं ने कल माहिम नेचर पार्क में एक दूसरे के प्रति दोस्ताना रुख दिखाया. दोनों ने राज्य में वन आवरण को बढावा देने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने सेजुड़ी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के उपलक्ष्य में वहां वृक्षारोपण किया.

इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि उन्होंने ठाकरे द्वारा बोये गए पौधे को मिट्टी और पानी दी है और इससे ‘‘सही संदेश’ जाएगा.

उन्हाेंने कहा, ‘‘हमने दोस्ती का जो पौधा बोया है वह बरगद वृक्ष जैसे एकबड़े वृक्ष कारूप ले लेगा.’ ठाकरे ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा, ‘‘दुनिया के कुछ शहर डूब जाएंगे और इस सूची में मुंबई शामिल है. मैं यहां काम बिगाड़ने नहीं आया हूं. जब भी समर्थन की जरूरत होगी, मैं कंधे से कंधा मिलाकरखड़ा रहूंगा. अच्छी शुरुआत का अंत अच्छा हीं होता है.’ फडणवीस ने पर्यावरण को लेकर ठाकरे की चिंता को सही ठहराते हुए कहा, ‘‘हम प्रकृति से इतना कुछ ले रहे हैं लेकिन उसे कभी कुछ वापस नहीं दिया जो सही नहीं है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर हम अगली पीढी के लिए कुछ बचाकर नहीं रखेंगे और कुछ नहीं देंगे तो प्रकृति भी हमें बदले में कुछ नहीं देगी.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel