25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU Admission : दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी, जानें कॉलेजों का कट ऑफ

नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली कटऑफ लिस्ट के बाद जारी इस लिस्ट में मामूली गिरावट आई है. विद्यार्थी http://du.ac.in/du/ पर लॉग इन कर सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं. दूसरी लिस्‍ट में शामिल विद्यार्थी अपना नामांकन 5 जुलाई से 8 जुलाई, 2016 तक करा सकते […]

नयी दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली कटऑफ लिस्ट के बाद जारी इस लिस्ट में मामूली गिरावट आई है. विद्यार्थी http://du.ac.in/du/ पर लॉग इन कर सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं. दूसरी लिस्‍ट में शामिल विद्यार्थी अपना नामांकन 5 जुलाई से 8 जुलाई, 2016 तक करा सकते हैं. अभी भी दिल्ली विश्‍वविद्यालय के कुछ पॉपुलर कॉलेजों में सीटें खाली हैं, लेकिन कटऑफ में बेहद मामूली गिरावट आई है. सबसे पहले किरोड़ीमल कॉलेज और एसआरसीसी ने दूसरी कटऑफ रिलीज की है. पहले कटऑफ लिस्ट के बाद रामजस कॉलेज ने काफी कटौती की हे.

पहली लिस्ट में रामजस कॉलेज के बीकॉम ऑनर्स का कटऑफ 99.25 प्रतिशत था. वहीं अब दूसरी लिस्ट में यह गिरकर 97.75 फीसदी पर आ गया है. यहां बीए प्रोग्राम के लिए 94 फीसदी, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 97.5 फीसदी, बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 96.5 फीसदी, बीए पॉलिटिकल साइंस के लिए 97 फीसदी, बीए हिंदी ऑनर्स के लिए 90 फीसदी, बीकॉम के लिए 97.25 फीसदी, बीएससी केमिस्ट्री के लिए 96.66 फीसदी, बीएससी फिजिक्स के लिए 96.66 फीसदी कट ऑफ मार्क है.

एसआरसीसी ने बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ में सिर्फ 0.5 फीसदी की कमी की है. यहां पहली लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स के लिए 98 फीसदी अंक मांगे गए थे लेकिन दूसरी कटऑफ में 97.5 फीसदी अंक तय किए गए हैं. इसके अलावा अब बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले के लिए 97.75 फीसदी अंक चाहिए जबकि पहली कटऑफ में 98.25 फीसदी कटऑफ रखी गई थी. किरोड़ीमल कॉलेज ने बीए संस्कृत ऑनर्स और हिस्ट्री ऑनर्स की कटऑफ नहीं निकाली है इसका मतलब है कि इन कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं.

डीयू के नार्थ कैंपस में स्थित इस प्रतिष्ठित कॉलेज में अब बीए प्रोग्राम के लिए 95 फीसदी, बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 96 फीसदी, बीए पॉलिटिकल साइंस के लिए 95.5 प्रतिशत, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 97.5 फीसदी, बीकॉम ऑनर्स के लिए 97 फीसदी, बीकॉम के लिए 96.25 फीसदी, बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए 96 फीसदी मार्क्स चाहिए. कॉलेज ऑफ वोकेश्नल स्टडीज में बीकॉम ऑनर्स के लिए अब 96.5-97.75 फीसदी, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स – 96-96.75 फीसदी, बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के लिए 93-94.75 प्रतिशत कट-ऑफ है.

एलएसआर में हिंदी ऑनर्स और सोशोलॉजी ऑनर्स के एडमिशन क्लोज हो गए हैं. यहां बीकॉम ऑनर्स के लिए 97.50 फीसदी, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स के लिए 97.50 फीसदी, बीए ऑनर्स अंग्रेजी के लिए 97.50 फीसदी, बीएस ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए 97.25, बीए ऑनर्स हिस्ट्री के लिए 96.75 फीसदी, बीए ऑनर्स जर्नलिज्म के लिए 97.25 फीसदी, बीए प्रोग्राम के लिए 96.75 फीसदी, बीए ऑनर्स फिलॉस्फी के लिए 93 फीसदी तय किया गया है.

एआरएसडी में अब इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स की कटऑफ 96.5 फीसदी, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 96.75 फीसदी, मिरांडा में 97.25 फीसदी, सत्यवती में 95.25 फीसदी है. जिन विद्यार्थियों का नाम पहली लिस्ट में आया था, लेकिन वो किसी वजह से एडमिशन नहीं ले सके, तो उन्हें भी दूसरी कट-ऑफ में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा. लेकिन ऐसे छात्र यह पहले सुनिश्चित कर लें कि जिस कॉलेज में वह एडमिशन लेने जा रहे हैं वहां सीट खाली हो.

विश्वविद्यालय को 63 कालेजों में 54 हजार सीटों पर दाखिले के लिए 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले वर्षो के चलन से अलग इस बार पिछले सप्ताह घोषित पहले कटआफ में डीयू के किसी भी कालेज ने 100 प्रतिशत की सीमा नहीं रखी है. हालांकि लगभग सभी कालेजों में आवश्यक प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel