21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उना” पर राजनाथ ने कांग्रेस को याद दिलाई ‘मिर्चपुर”

नयी दिल्ली : गुजरात में कथित गोरक्षकों द्वारा दलितों की पिटाई का मामला आज सदन में गूंजा जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने गुजरात के इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि उनके शासन काल में दलितों पर ज्यादा अत्याचार हुए […]

नयी दिल्ली : गुजरात में कथित गोरक्षकों द्वारा दलितों की पिटाई का मामला आज सदन में गूंजा जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने गुजरात के इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि उनके शासन काल में दलितों पर ज्यादा अत्याचार हुए हैं. राजनाथ सिंह ने 1991 से लेकर 1999 तक का आंकड़ा अपने जवाब के दौरान पेश किया और कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी तो वहां दलित उत्पीड़न की घटनायें ज्यादा देखी गई. गृहमंत्री ने हरियाणा में कांग्रेस शासन काल के दौरान मिर्चपुर कांड की याद दिलाते हुए कहा कि मैं इसपर कुद नहीं बोलूंगा. उनके इतना कहते ही विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा शुरू हो गया.

गुजरात में दलित समुदाय के कुछ लोगों की पिटाई की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि यह अत्यंत पीडादायक है कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी दलितों पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने इसे सामाजिक बुराई करार देते हुए इसे समाप्त करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आग्रह किया.

राजनाथ ने लोकसभा में कहा कि गुजरात के इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आईपीसी एवं अन्य कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और त्वरित जांच की पहल की जा रही है. प्रत्येक पीडित को चार..चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है जिनमें से अब तक एक..एक लाख रुपये प्रदान कर दिये गए हैं.

शून्यकाल में कांग्रेस सांसद के सुरेश ने इस मुद्दे को उठाया और गुजरात में कानून एवं व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए संसद की संयुक्त समिति गठित करने की मांग की. राजनाथ ने कहा, ‘‘ दलितों पर अत्याचार की घटना चाहे भाजपा शासित प्रदेश में हो या कांग्रेस शासित प्रदेश या कहीं और हो… निंदनीय है. ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में घटी इस घटना पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के कांग्रेस, वामदल एवं अन्य दलों के प्रयासों के बीच गृह मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि 1991 से 1999 तक गुजरात में दलितों के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढे जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी जबकि 2001 के बाद से ऐसे मामलों में कमी दर्ज की गई जब भाजपा की सरकार थी.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में साल 2004 में अनुसूचित जाति, जनजाति समेत दलितों के खिलाफ अत्याचार के 32 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए जबकि 2005 में 29 हजार मामले, 2006 में 32 हजार मामले, 2007 में 35 हजार से अधिक मामले, 2008 में 38 हजार से अधिक मामले, 2009 में 34 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए. ‘‘इस दौरान केंद्र में हमारी सरकार नहीं बल्कि आपकी (कांग्रेस) सरकार थी. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel