22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहरायेंगी जाह्नवी कहा, हिम्मत है तो रोक लो

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी ने श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं इस दिन लाल चौक पर झंडा फराऊंगी अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाये. मैं तिरंगा लेकर आ […]

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी ने श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं इस दिन लाल चौक पर झंडा फराऊंगी अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाये. मैं तिरंगा लेकर आ गयी हूं और आगे की तैयारी कर रही हूं.

जहां हुआ अपमान वही फहराऊंगी तिरंगा
जाह्नवी ने बताया कि ये ऐसी जगह है जहां छात्रों ने और लोगों ने तिरंगा का अपमान किया था. अलगाववादियों ने पाकिस्तान का झंडा फहराया था इसलिए मैं उसी जगह उनके सामने जाकर झंड़ा फहराऊंगी. यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी खुलेआम किसी को चुनौती दे रही है. इससे पहले उन्होंने जेएनयू मामले में छात्र नेता कन्हैया कुमार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस की चुनौती दी थी.
कन्हैया को भी दे चुकी है खुले बहस की चुनौती
उन्होंने कहा था मैं उनके साथ कभी भी बहस के लिए तैयार हूं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र में जाह्नवी की स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जमकर तारीफ की थी. जाह्न्‍वी ने जेएनयू विवाद पर कन्हैया को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह उनके साथ कहीं भी और कभी भी बहस करने को तैयार है.
कई मामलों में आवाज उठा चुकी हैंजाह्नवी
अब लाल चौक पर तिरंगा फहराने की बात कहकर जाह्नवी एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखा है जिसमें मैंने उनके अपील की है कि सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएं. मेरे इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री ने तवज्जों दी है. इन दो मामलों के अलावा भी जाह्नवी कई मुद्दे उठा चुकी है जिनमें विरोध-प्रदर्शन के दौरान सड़क बंद करने और इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील कंटेंट के खिलाफ भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel