24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही दिन ‘आप” के दो विधायक गिरफ्तार, भड़के केजरीवाल, कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी

नयी दिल्ली/चंडीगढ : आम आदमी पार्टी को आज उस वक्त दोहरा झटका लगा जब उसके दो विधायकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया. एक विधायक को कथित रूप से एक महिला को कुचलकर मार डालने का प्रयास करने और दूसरे को पंजाब में पवित्र धर्मग्रंथ का अनादर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया […]

नयी दिल्ली/चंडीगढ : आम आदमी पार्टी को आज उस वक्त दोहरा झटका लगा जब उसके दो विधायकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया. एक विधायक को कथित रूप से एक महिला को कुचलकर मार डालने का प्रयास करने और दूसरे को पंजाब में पवित्र धर्मग्रंथ का अनादर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी से मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल बौखलाए हुए हैं. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा उनके विधायकों को झूठे केस में फंसा रही है और उनकी गिरफ्तारियां करवा रही है. दूसरी ओर गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरे आप कार्यकर्ताओं पर भी मामला दर्ज हुए है. कार्यकर्ताओं पर आरोप है के उन्होंने प्रदर्शन के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित किया है.

गौरतलब है कि पुलिस ने अभी तक अलग-अलग मामलों में आप के कुल 11 विधायकों को गिरफ्तार किया है. फरवरी 2015 में सत्ता में आयी अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 67 विधायक हैं. एक महिला की ओर से अमानतुल्ला खान पर उसे कुचलकर मार डालने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने ओखला के विधायक को गिरफ्तार किया है. महिला बिजली कटौती की शिकायत लेकर खान के आवास पर गयी थी. वहीं, पंजाब पुलिस ने आज रात मेहरौली के विधायक नरेश यादव को गिरफ्तार किया. वह 24 जून को मलेरकोटला पवित्र ग्रंथ अनादर कांड में आरोपी हैं.

दोनों गिरफ्तारियां दिल्ली में हुई हैं. खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं और पहले उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. खान ने एक दिन पहले ही संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पुलिस महिला पर उनके खिलाफ बयान देने का ‘दबाव’ बना रही है.

खान पर लगे हैं गैरजमानती धाराएं

खान को साकेत की अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दक्षिण-पूर्वी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त आर. पी. उपाध्याय ने कहा, ‘महिला ने 22 जुलाई को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उसने आरोप लगाया है कि जब वह विधायक के आवास से लौट रही थी, एक वाहन ने उसे कुचलने का प्रयास किया और अमानतुल्ला उसमें बैठे हुए थे.’

इससे पहले महिला ने 19 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि आप विधायक के जामिया नगर स्थित आवास पर 10 जुलाई को एक युवक ने उसे गालियां दीं और धमकाया कि यदि उसने मामले का राजनीतिकरण करना बंद नहीं किया तो, उसकी हत्या कर दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (आपराधिक मानव वध करने का प्रयास) को प्राथमिकी में जोडा गया है. उपाध्याय ने कहा, ‘यह गैर-जमानती आरोप हैं, और हमने खान को गिरफ्तार कर लिया है.’

केजरीवाल ने कहा, आप विधायक को मोदीजी ने गिरफ्तार किया

खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘मोदीजी ने आप के एक और विधायक को गिरफ्तार किया.’ उन्होंने हिन्दी में ट्वीट किया है, ‘आनंदीबेन गुजरात में दलितों पाटीदारों को झूठे केस में जेल भेजती हैं, मोदीजी दिल्लीवालों को झूठे केस में जेल भेजते हैं. दिल्ली गुजरात अब मिलकर लडेंगे.’ पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (पटियाला जोन) परमराज सिंह उमरा नांगल ने चंडीगढ में कहा, ‘हमने आप विधायक नरेश यादव को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कल मलेरकोटला अदालत में पेश किया जाएगा.’ इससे पहले उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस ने यादव को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय अदालत ने नरेश यादव का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

आपातकाल सेवा रोकने के लिए आप कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सड़क जाम कर दिया, घटना के बाद उनके खिलाफ आपातकाल सेवा वाहन को कथित रूप से रोकने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के कारण इलाके में जाम लग गया था. विरोध प्रदर्शन से नाराज कुछ लोगों की आप कार्यकर्ताओं के साथ बहस भी हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को सडक से अवरोध हटाने के लिए मनाने का प्रयास किया ताकि मरीज को अस्पताल ले जा रही कार जा सके, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने कहा, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel