22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रास में कांग्रेस सदस्य ने दिया नकवी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नयी दिल्ली : कांग्रेस के सदस्य केवीपी रामचंद्र राव ने आज राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ सत्तारुढ दल के सदस्यों को आसन के समक्ष आने देने और सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. शून्यकाल में राव ने कहा कि उन्होंने नकवी के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के सदस्य केवीपी रामचंद्र राव ने आज राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के खिलाफ सत्तारुढ दल के सदस्यों को आसन के समक्ष आने देने और सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. शून्यकाल में राव ने कहा कि उन्होंने नकवी के खिलाफ नियम 187 और 188 के तहत एक नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि नकवी ने शुक्रवार को भाजपा सदस्यों को आसन के समक्ष आने और हंगामा करने दिया जिससे कार्यवाही बाधित हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि नकवी ने विशेषाधकार का हनन किया है.

शुक्रवार को गैरसरकारी कामकाज के तहत राव के एक निजी विधेयक पर चर्चा होनी थी. यह निजी विधेयक आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज के कार्यान्वयन से संबंधित था. लेकिन आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य भगवंत मान द्वारा संसद भवन परिसर की कथित वीडियोग्राफी करने और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सत्ताधारी दल के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन में कामकाज नहीं हो पाया और बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. राव के निजी विधेयक को चर्चा के लिए नहीं लिया जा सका.

आज जब राव ने अपने नोटिस का जिक्र किया तब उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि राव का नोटिस मिल गया है जिस पर सभापति विचार करेंगे और सदस्य को अपने निर्णय से अवगत कराएंगे. कांग्रेस ने कल चेतावनी दी थी कि आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज संबंधी निजी विधेयक पर अगर चर्चा नहीं होगी तो वह सरकार को विधायी कामकाज में सहयोग नहीं करेगी. तेदेपा और माकपा सहित अन्य दलों ने भाजपा द्वारा व्यवधान डाले जाने पर कडी आपत्ति भी जताई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel