23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: गुड़गांव में अभी भी लगा है जाम, पुलिस कर रही है जाम हटाने की कोशिश

गुड़गांव : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में गुरुवार की शाम 6 बजे से ही कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. गुड़गांव पुलिस अभी भी यातायात बहाल करने की कोशिश कर रही है. कई जगहों से जाम हटाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगे इस जाम को अब […]

गुड़गांव : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में गुरुवार की शाम 6 बजे से ही कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. गुड़गांव पुलिस अभी भी यातायात बहाल करने की कोशिश कर रही है. कई जगहों से जाम हटाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगे इस जाम को अब 24 घंटे से ज्यादा हो गये हैं, लेकिन जाम खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. लोग रात से ही जाम में फंसे हुए हैं. वहीं शुक्रवार सुबह फिर से बारिश शुरू हो गयी है. इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू है. पुलिस ने दिल्ली के लोगों से गुड़गांव की तरफ नहीं आने की अपील की है, वहीं डीजी ने बैठक के बाद एडवाइजरी भी जारी की है. द्वारका लिंग रोड पर भरथल पर, वजीराबाद रोड, अप्सरा गोलचक्कर, मंडोली और राजौरी फ्लाइओरवर सहित कई स्थानों पर जलभराव के कारण जाम लगा हुआ था. कांवडियों की वजह से एनएच-24 पर भी यातायात प्रभावित हुआ है.

दोपहर तक विभिन्न सडकों पर भारी यातायात की खबर थी. राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन से मुंडका मेट्रो स्टेशन की ओर का यातायात जलभराव की वजह से बाधित हुआ. शाम में हुई बारिश की वजह से कई अन्य स्थानों जैसे पमपोश एन्क्लेव, सवित्री फ्लाईओवर के नीचे , चिराग दिल्ली फ्लाईओवर और मोदी मिल फ्लाईओवर पर जलभराव हो गया.

उधर, हरियाणा सरकार ने भारी बारिश के बाद जलभराव के मद्देनजर आज स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का एलान किया है. गुड़गांव पुलिस ने भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर सैकड़ों यात्रियों के फंसने की वजह से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

ट्रैफिक खुलने का इंतजार

गुड़गांव में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है जिसके कारण पिछले 19 घंटे से यातायात प्रभावित है. लोग सड़क पर ट्रैफिक खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस भी कोशिश कर रही है कि इस महाजाम से लोगों को जल्द निजात दिलाया जाए. इस जाम की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से गुड़गांव पुलिस दे रही है. इलाके में एहतियातन धारा 144 लगाई गयी है. स्थानीय लोगों की माने तो आज दोपहर तक जाम छुटने की उम्मीद कम दिखाई पड़ रही है.

गुड़गांव के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

सड़क पर महाजाम के मद्देनजर गुड़गांव के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. एनएच-8 और सोहना रोड पर सबसे अधि‍क और लंबा जाम लगा है, वहीं हालात से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने जिम्मेदार विभागों साथ की बैठक की है. पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ट्रैफिक के हालात गुड़गांव खासकर एनएच-8 और सोहाना रोड पर काफी खराब है. यहां गाड़ियां रेंग रही है. भारी बारिश के कारण ट्रैफिक बेहाल है. अगर हो सके तो आज इस रूट से बचें.

दोषी पाये जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसीपी
डीसीपी सत्यप्रकाश ने इस संबंध में कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने 3 दिन में सड़कों की हालत में सुधार के निर्देश दिए गए हैं. बीती रात एक बजे गुड़गांव पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि गुड़गांव में अभी भी जाम है. रेवारी, जयपुर की ओर ट्रैफिक जाम है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश में है. जयपुर की ओर का यातायात पूरी तरह से ठप्प है.

हीरो होंडा चौके के पास भारी जल भराव
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हीरोहोंडा चौक से पूरे गुडगांव का ड्रेनेज सिस्सटम गुजरता है, जहां सीवेज का काम चल रहा है. कल हुई बारीश से वहां जल भराव हो गया. जिसके कारण चार-चार फुट पानी भर गया.इसकारण मौके पर कई गाड़ियां और बस खराब हो गयीऔर भारी जाम लग गया. इसके अलावा कहीं और से जाम की सूचना नहीं है लेकिन भारी ट्रैफिक बना हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने 12 बजे तक लोगों को इधर आने से मना किया है. वहीं, मनेसर, मैदांता सोहना रोड और दिल्ली जयपुर का रास्ता बंद है.

पूरी रात सड़क पर गुजरगयी रात
जाम में फंसे लोगों की पूरी रात सड़क पर गुजर गयी. भूख, प्यास और थकान से लोग बेहाल हो गये. रातके शिफ्ट वाले ऑफिस नहीं पहुंच पाये. जबकि,शाममें शिफ्ट करने वाले घर नहीं पहुंच पाए. सुबह 4 बजे कई किलोमीटर तक जाम दिखा. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से एनएच-8 पर गुड़गांव से दिल्ली का रास्ता खुलवाया लेकिन रात काली हो चुकी थी. घंटों जाम में फंसे रहने के कारण लोग कार में और ड्राइवर ट्रक में सो गये. इससे मुसीबत और बढ़ गयी.

सीएम का गुड़गांव दौरा रद्द
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहले हालात का जायजा लेने के लिए गुड़गांव आने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि उनका दौरा रद्द हो गया है. वह गुड़गांव में जाम की हालात पर अपने कार्यालय से नजर बनाए हुए हैं.

गुड़गांव से मानसरोवर जयपुर की ओरसड़कें पूरी तरह ब्लॉक

सड़क पर खराब पड़ी गाड़ि‍यों को हटाने का काम भी प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. गुड़गांव से मानसरोवर जयपुर की ओर पूरी तरह से ब्लॉक है. यहां तक की गुड़गांव शहर के अंदर के चौक तो पूरी तरह से जाम हैं.

इन वजहों से लगा महाजाम

1- गुड़गांव में गुरुवार को भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से विभिन्न सड़कों पर यातायात बाधित रहा.
2- बताया जा रहा है कि बादशाहपुर के पास ड्रेन टूटने से सड़कों पर भारी पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से ये जाम लगा है.
3-भारीबारिश कीवजहसे होंडा चौक पर फ्लाईओवर के पास जलभराव हो गया, जिसकी वजह से यातायात में बाधा हुई.
4- गुड़गांव में जाम लगने की एक बड़ी वजह यहभी मानाजा रहा है कि समय रहते प्रशासन ने इस दिशा में कोई उचित कदम नहीं उठाएं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel