22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदसौर में मुस्लिम महिलाओं से मारपीट करने के आरोपी दो महिलाएं गिरफ्तार

नीमच(मध्यप्रदेश) : मंदसौर रेलवे स्टेशन पर बीफ ले जा रही दो मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आज यहां दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. रेलवे पुलिस अधीक्षक महेश जैन ने बताया कि गत 26 जुलाई को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर भैंस का मांस ले जा रही दो मुस्लिम महिलाओं शमीम […]

नीमच(मध्यप्रदेश) : मंदसौर रेलवे स्टेशन पर बीफ ले जा रही दो मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आज यहां दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. रेलवे पुलिस अधीक्षक महेश जैन ने बताया कि गत 26 जुलाई को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर भैंस का मांस ले जा रही दो मुस्लिम महिलाओं शमीम और सलमा बी से मारपीट करने के आरोप में वीडियो फुटेज के आधार पर दो महिलाओं ने रजनी तिवारी उर्फ बिट्टी और मंजू गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मुस्लिम महिलाओं के जब्त मांस की जांच में यह गोमांस नहीं बल्कि भैंस का मांस पाया गया था.

दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया

उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं को भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर पुलिस थाने से दोनों को पांच-पांच हजार रुपये के मुचलके पर छोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मामले में 28 जुलाई को चार आरोपियों को मंदसौर में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हुई महिलाओं का किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है. जैन ने कहा कि नीमच निवासी रजनी तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया की वह और मंजू गुर्जर वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा से नीमच लौट रहे थे. 26 जुलाई को रतलाम पहुंचने के बाद रतलाम-आगरा फोर्ट ट्रेन से नीमच के लिये रवाना हुए तो मुस्लिम महिलायें जावरा से बैंठी, जिनसे सीट को लेकर इनकी कहा सुनी भी हुई और मंदसौर रेलवे स्टेशन पर उनके साथ मारपीट की घटना भी हुई.

पीड़ित महिलाओं ने लगाया बजरंग दल पर आरोप

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मारपीट की शिकार हुई दो मुस्लिम महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के इशारे पर उनकी पिटाई की गयी. साथ ही जीआरपी ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पीड़िता सलमा ने बताया कि जब हम मंदसौर आ रहे थे बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमें रोक लिया और पूछा कि हम क्या ले जा रहे हैं. हमने उन्हें बताया कि यह भैंस के पाडे का मांस भैंस के बच्चे का है. उन्होंंने हमारी नहीं सुनी और कहा कि यह गोमांस है. यह मामला पहले मंदसौर थाना में दर्ज किया गया था लेकिन रेलवे प्लेटफॉर्म पर घटना होने के कारण बाद में इसे सरकारी रेलवे पुलिस :जीआरपी: को सौंप दिया गया. रतलाम जीआरपी के पुलिस उपायुक्त डीआरएस चौहान ने बताया कि गोविंद राव चौहान, दिलीप देवदा, स्वदेश चनाल और विकास अहीर के रूप में पहचान किये गये चार लोगों को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना गुजरात में दलित युवकों की पिटाई की घटना के बाद सामने आयी है. विपक्षी बसपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर कल राज्यसभा में हंगामा किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel