26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान : हिंगोनिया गोशाला में दो सप्ताह में 500 गायों की मौत, हाइकोर्ट ने जतायी गहरी चिंता

जयपुर :राजस्थानमें जयपुर स्थितहिंगोनिया गोशाला मेंगायों की माैतके मामले में गुरुवारको हाइकोर्ट ने गहरी चिंता जतायीहै. जस्टिसमहेश चंद्र शर्मा की अदालतनेकहाकिआखिर हो सप्ताह में कैसे 500 गायों की मौत हो गयी. जिम्मेदारअधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाईहो रही है. कोर्ट की नाराजगी के बाद सरकार ने सफाई दी है. जिन गायों की मौत हुई हैं, वे […]

जयपुर :राजस्थानमें जयपुर स्थितहिंगोनिया गोशाला मेंगायों की माैतके मामले में गुरुवारको हाइकोर्ट ने गहरी चिंता जतायीहै. जस्टिसमहेश चंद्र शर्मा की अदालतनेकहाकिआखिर हो सप्ताह में कैसे 500 गायों की मौत हो गयी. जिम्मेदारअधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाईहो रही है. कोर्ट की नाराजगी के बाद सरकार ने सफाई दी है.

जिन गायों की मौत हुई हैं, वे पहले से ही बीमार एवं कुपोषित थीं : सरकार
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्य सरकार की ओर से हिंगोनिया गो पुनर्वास केंद्र में गोवंश के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं. बयान के मुताबिक गोशाला में जिन गायों की मौत हुई हैं, वे पहले से ही बीमार एवं कुपोषित थीं और इन्हें कुछ समय पहले ही गोशाला में लाया गया था.

पशु पालन विभाग के शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि गोवंश के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए गोशाला परिसर में 15 सीसीटीवी कैमरे लगायेगये हैं. साथ ही, लगभग 200 कर्मचारियों को पशुओं को चारा डालने, देखरेख करने और बीमार पशुओं के इलाज में मदद के लिए नियुक्त किया गया है. बीमार गोवंश को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए लिफ्ट-युक्त वाहन उपलब्ध हैं. मीणा ने बताया कि इस केंद्र में शेड निर्माण और पशु गृह विकास के लिए वर्ष 2014-15 में 7 करोड़ 59 लाख एवं वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च कियेगये हैं.

इच्छाशक्ति के बगैर हालात में सुधार संभव नहीं : कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों की इच्छाशक्ति के बगैर हालात नहीं सुधर सकते हैं. अधिकारियों की इच्छाशक्ति के बगैर गायों की मौत नहीं रूक सकती. उल्लेखनीय है कि हिंगोनिया गोशाल एक बार फिर गायों के लिए मरघट बन गयी है. यहां पिछले दो दिनों में ही 90 गायों की मौत हो चुकी है. और पिछले दो सप्ताह में यह संख्या 500 तक पहुंच चुकी है. गौशाला में घुटनों तक जमा कीचड़ गायों के लिए जानलेवा दलदल बना हुआ है और कई दिनों से गायें यहां बैठ भी नहीं पा रही हैं और जो बैठ गयी हैं वो दलदल में बुरी तरह फंस गयी. कइयों की इसमें जान चली गयी है और कुछ को गुरुवार दोपहर तक रस्सियों से बांध कर बाहर निकालने का काम शुरू किया गया है.

सरकार 15 करोड़ देती है हर साल, फिर भी बदहाल
गौशाला के ये हालात तब हैं जब सरकार 15 करोड़ रुपये सलाना गौशाला के लिए देती है. इनमें से दस करोड़ रुपये चारे-पानी पर खर्च हो जाते हैं. गौशाला में 17 पशु चिकित्सक और 40 से अधिक नर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं लेकिन फिर भी यहां हर महीने करीब 1000 गायें मर रही है.

21 जुलाई से हालात खराब, चारा तक नहीं खा पर रही गायें

पिछले महीने 21 जुलाई से गौशाला के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये है. तब से यहां के हालात खराब चल रहे हैं. कर्मचारियों को तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली तो उनका काम छोड़ हड़ताल पर जाना गायों पर भारी पड़ा. इसी बची बारिश हुई और गौशाला में कीचड़ बढ़ता गया. तब से यहां चारा तो है लेकिन कीचड़ के चलते गायें खा नहीं पा रही और भूख से दम तोड़ने लगी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel