23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना ने म्यांमार की सीमा में घुस आतंकियों पर की फायरिंग!

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(खापलांग) के कैंप पर हमला करने के लिए म्‍यांमार सीमा में प्रवेश किया और फायरिंग की. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार भारतीय सेना म्‍यांमार में सैंकड़ों मीटर अंदर तक प्रवेश किया. सरकार में मौजूद सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है […]

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(खापलांग) के कैंप पर हमला करने के लिए म्‍यांमार सीमा में प्रवेश किया और फायरिंग की. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार भारतीय सेना म्‍यांमार में सैंकड़ों मीटर अंदर तक प्रवेश किया. सरकार में मौजूद सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि सेना की 12 पैरा ने अंतररराष्‍ट्रीय सीमा पर पिलर 151 के पास चेन मोहो गांव के पास से म्‍यांमार में प्रवेश किया और कई घंटों तक जवान म्‍यांमार की सीमा में रहे. खबर है कि शुक्रवार सुबह उनकी उग्रवादियों के साथ फायरिंग भी हुई. घटना शुक्रवार सुबह 3:30 बजे की है.वहीं दूसरी ओर एक अन्य अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने खबर छापी है कि असम राइफल और सेना ने शनिवार को उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि म्‍यांमार सीमा में घुसकर फायरिंग की गई है.

आपको बता दें कि पिछले साल जून में भी भारतीय सेना ने म्‍यांमार के अंदर घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया था. यह कार्रवाई मणिपुर में 18 जवानों की हत्‍या के जवाबी हमले के रूप में की गई थी. गृह मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के हवाले सेइंडियन एक्सप्रेसअखबार ने छापा है कि यह रेड एनएससीएन(के) पर दबाव बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशंस का एक हिस्‍सा है. ऐसे ऑपरेशन लगातार चल रहे हैं और आगे भी ऐसा देखने को मिल सकता है.

शुक्रवार को भारतीय सेना के अधिकारियों ने सैन्‍य दस्‍ते के भारत-म्‍यांमार सीमा पार करने की बात से इनकार कर दिया था, हालांकि जानकारों की माने तो कई दशकों से भारतीय सेना म्‍यांमार में घुसकर उग्रवादियों पर हमला कर रही है लेकिन ऐसी कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया जाता है.

इस संबंध में भारत-म्यांमार सीमा सुरक्षा से जुड़े एक नौकरशाह ने जानकारी दी कि म्‍यांमार भारत की चिंताओं से अवगत हैं , लेकिन इस बात को वह सार्वजनिक रूप से स्‍वीकार नहीं कर सकता कि वह अपनी सीमा में भारतीय ऑपरेशंस को अनुमति प्रदान करता है. गत वर्षों में कुछ लोगों ने जब इस बात को सार्वजनिक किया तो काफी परेशानी उत्पन्न हो गई थी जिसे शांत करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार हुई फायरिंग के बाद मोन जिले के एसपी यांग्‍बा कोनयाक के नेतृत्‍व में नागालैंड पुलिस अधिकारी चेन मोहो गांव की ओर रवाना हुए. उन्‍हें यह डर था कि फायरिंग के दौरान कहीं भारतीय सीमा में रहने वाले नागरिक न हताहत हो जायें. दिल्ली में बैठे अधिकारियों ने जानकारी दी कि 12 पैरा यूनिट जंगल में थोइलू गांव के करीब उग्रवादियों के कैंप के करीब पहुंची, लेकिन उग्रवादियों को इस बात की भनक पहले से लग गई. सुबह छह बजे तक फा‍यरिंग की गई.

इधर, एनएससीएन(के) ने दावा किया है कि फायरिंग में पांच से छह भारतीय कमांडो मारे जा चुके हैं हलांकि भारतीय सेना ने इसे खारिज किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel