28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर घाटी में सुधर रहे हालात, पुलवामा से हटाया गया कर्फ्यू

श्रीनगर : पूरी कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे सुधरते हालात को देखते हुए आज अशांत पुलवामा शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया. हालांकि शहर के एमआर गंज और नोहट्टा ही घाटी के ऐसे क्षेत्र बचे हैं जहां अभी भी पाबंदियां लागू हैं. लेकिन अलगवावादी समर्थित हडताल के कारण आज 53वें दिन भी जनजीवन प्रभावित हुआ. एक […]

श्रीनगर : पूरी कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे सुधरते हालात को देखते हुए आज अशांत पुलवामा शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया. हालांकि शहर के एमआर गंज और नोहट्टा ही घाटी के ऐसे क्षेत्र बचे हैं जहां अभी भी पाबंदियां लागू हैं. लेकिन अलगवावादी समर्थित हडताल के कारण आज 53वें दिन भी जनजीवन प्रभावित हुआ. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीनगर के केवल दो थाना क्षेत्रों एम आर गंज और नोहट्टा में आज कर्फ्यू लागू है.” उन्होंने बताया कि घाटी के औैर किसी भी क्षेत्र में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है.

अधिकारी ने बताया कि हालात में सुधार के मद्देनजर पुलवामा शहर से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है. कल कुछ इलाकों में पत्थरबाजी की छिटपुट घटनाएं हुई थीं, लेकिन घाटी में आम तौर पर शांति बनी रही और हालात नियंत्रण में रहे. तीन थाना क्षेत्रों को छोडकर कल पूरी घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया था. श्रीनगर में भी हालात सामान्य होने लगे हैं और सडकों पर निजी कारें तथा ऑटो रिक्शा नजर आ रहे हैं.

आज सुबह लाल चौक के ईद-गिर्द वाहनों की आवाजाही बढ गई. लेकिन अलगाववादी समर्थित हडताल के कारण सडकों से सार्वजनिक वाहन नदारद रहे. अलगाववादियों ने महिलाओं से जोहर (दोपहर की नमाज) से लेकर असर :दोपहर बाद की नमाज: तक स्थानीय चौकों और केंद्रों पर कब्जा जमाने का आह्वान किया. अलगवावादी गुटों ने हडताल की अवधि एक सितंबर तक बढा दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel