22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIVE ट्रेड यूनियनों की हड़ताल: दिल्ली में नर्सों की हड़ताल पर एस्मा लगाने की तैयारी

01: 08 PM:शिमला में सीआईटीयू कार्टकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली. 01: 04 PM :दिल्ली में नर्सों की हड़ताल पर एस्मा लगाने की तैयारी की जा रही है. उपराज्यपाल ने पुलिस कमिशनर सहित सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई है. 12: 45 PM :नोएडा जिला अस्पताल में नर्सों ने की हड़ताल जारी. दिल्ली […]

01: 08 PM:शिमला में सीआईटीयू कार्टकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली.

01: 04 PM :दिल्ली में नर्सों की हड़ताल पर एस्मा लगाने की तैयारी की जा रही है. उपराज्यपाल ने पुलिस कमिशनर सहित सीनियर अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

12: 45 PM :नोएडा जिला अस्पताल में नर्सों ने की हड़ताल जारी. दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं कर्मचारी.

12 : 15 PM:दिल्ली में भारत बंद: सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की उपस्थिति सामान्य देखी जा रहा है. एमसीडी के कार्यालय में भी रोजाना की कामकाज हो रहे हैं.डीटीसी, आटो व मेट्रो रोजाना की तरह चल रहे हैं.

11: 55 AM:बिहार: गया में सेंट्रल ट्रेड यूनियन हड़ताल का दिखा असर, वाम दल के समर्थकों ने किया सड़क जाम, समाहरणालय के पास यातायात बाधित.

11: 20 : AM:पश्चिम बंगाल: राज्य के कुछ जिलों से हिंसक घटनाओं की खबर है. कूचबिहार के केशव रोड पर बंद समर्थकों ने दो बसों को आग के हवाले किया. वेटिकन के लिए रवाना होने से मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी जिससे किसी भी व्यक्ति को अपने दफ्तर जाने और कामकाज में परेशानी न हो. कोलकाता में आम लोगों को हड़ताल के कारण परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने अधिक बसें चलाने का फैसला लिया है.

11: 10 AM :बिहार (भागलपुर): देशव्यापी हड़ताल के कारण स्टेशन चौक के पास सड़क जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

11: 00 AM :उत्तरी 24 परगना (पश्‍चिम बंगाल): हड़ताल के दौरानमध्यमग्राममेंCPM और TMCकार्यकर्ताओं केबीच झड़प.वहीं, कोलकाता में शांतिपूर्वक हड़ताल के कारण स्थानीय लोगों को कोई समस्या नहीं हो रही है. प्रतिदिन की तरह ही लोग अपने घरों से दफ्तरों और अन्य कामकाज के लिए निकले हैं.


10 : 55 AM:दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के बाहर नर्स यूनियन का विरोध-प्रदर्शन जारी, बेहतर वेतन की कर रहे हैं मांग.

10: 49 AM :इस हड़ताल को लेकर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज भारत बंद है. मैं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस बंद से बचें और किसी भी प्रकार की नौटंकी न होने दें ताकि मीडिया कवरेज…. कल का इंतजार करें…

https://twitter.com/KejriTrolls/status/771575620102828032

10: 40 AM:ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का दिखने लगा है असर, ज्यादातर राज्यों में सरकारी बैंक और ऑफिस बंद

10: 20 AM :पश्‍चिम बंगाल: सिलिगुड़ी में नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य 15 समर्थकों के साथ गिरफ्तार

10 : 10 AM :भारतीय मजदूर संघ के पवन कुमार ने कहा- हम और हमसे जुड़ा कोई भी संगठन ट्रेड यूनियन की हड़ताल के साथ नहीं है.

09: 54 AM :बेंगलुरु में ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर, स्कूल और कॉलेज बंद.

09 : 45 AM :उत्तरांखडः ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के कारण दोपहर तक रोडवेज बसें नहीं चलेंगी. रोडवेज की तीनों प्रमुख कर्मचारी यूनियन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन समेत उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन हड़ताल के साथ हैं.

09: 30AM :केरल: ट्रेड यूनियन की हड़ताल के कारण बस अड्डे से बस नदारद, यात्री फंसे

09 : 25 AM :प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एनबीएसटीसी की एक बस में की तोड़फोड़

नयी दिल्ली :बैंकिंग, बीमा, टेलीकॉम सहित कई क्षेत्रों के करोड़ों कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 करोड़ कर्मचारी इस हड़ताल का हिस्सा है जिससे अरबों का नुकसान होने की खबर है. कर्मचारी बेहतर वेतन के साथ सरकार की नयी श्रमिक और निवेश नीतियों के विरोध में यह कदम उठाया हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के छह कर्मचारी संगठनों ने भी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल हैं. भारतीय स्टेट बैंक समेत अधिकतर बैंकों ने कहा है कि अगर हड़ताल होती है तो उनकी सेवा प्रभावित हो सकती है. इस हड़ताल का प्रभाव देश के प्रमुख श‍हरों में देखने को मिल रहा है.

उधर, केंद्र ने सभी मंत्रालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हड़ताल से सार्वजनिक और अनिवार्य सेवाएं प्रभावित नहीं हों. एटक और सीटू ने सरकार के हड़ताल वापस लेने की अपील को खारिज करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जायेगा तक तक सरकार से बातचीत नहीं की जायेगी. इन संगठनों का कहना है कि सरकार घाटे के नाम पर सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. आरएसएस समर्थित भारतीय मजदूर संघ के अलावा सभी मजदूर संगठन इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं.


बैंक के छह संगठन शामिल

केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाये गये बंद में 6 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने शामिल होने की घोषणा की है. कई बैंकों ने इस बाबत ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि शुक्रवार को कामकाज बाधित हो सकता है. आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडेरेशन ने एक दिवसीय हड़ताल में शामिल होने की बात कही है. बैंक संगठन सरकार के बैंकिंग सुधार, बैंकों के निजीकरण और बैंकों के विलय के खिलाफ इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं.

ममता ने कार्रवाई की चेतावनी दी

श्रमिक हड़ताल का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार जनजीवन बाधित करने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और दुकानों और वाहनों को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई करेगी. ममता ने ट्वीट कर कहा, ‘बंगाल में दो सितंबर, 2016 को बंद नहीं रहेगा. सभी शिक्षण संस्थान, दुकानें, संस्थाएं, कार्यालय और कारखाने खुले रहेंगे. वाहन सामान्य तरीके से चलेंगे और सार्वजनिक परिवहन बाधित नहीं रहेेगा. आम जनजीवन को बाधित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.’ उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा किसी भी दुकान, वाहन और संस्था को नुकसान पहुंचाये जाने की स्थिति में सरकार उचित मुआवजा देगी.

12 सूत्री मांगें

मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से कम नहीं हो

पेंशन में वृद्धि 3000 से कम न हो

यूनिवर्सल सोशल सिक्यूरिटी

स्थायी व कॉन्ट्रैक्ट दोनों मजदूरों के

लिए समान न्यूनतम मजदूरी

पीएसयू के विनिवेश पर रोक

मजदूर कानूनों में नियोक्ता के हित में होनेवाले सुधार पर रोक

रेलवे, बीमा व रक्षा में एफडीआइ पर रोक

वादा कारोबार पर रोक लगे

बेसिक लेबर कानून सख्ती से लागू हो

वेतन, बोनस, पीएफ की सभी तरह की सिलिंग खत्म हो, ग्रेच्युटी में वृद्धि हो

आवेदन के 45 दिनों के अंदर ट्रेड यूनियनों का अनिवार्य रजिस्टेशन

रोजगार सृजन पर फोकस करना

स्कूली बच्चों को ले जानेवाले वैन व बसें भी रहेंगी बंद

पटना : ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का असर बिहार में भी दिखेगा. हड़ताल की वजह से प्रदेश के तमाम बैंक, बीमा, डाक व बीएसएनएल कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा. बैंकिंग लेन-देन प्रभावित तो होगा ही, एटीएम सेवा भी प्रभावित होगी. निजी बसें भी नहीं चलेंगी. मीठापुर बस स्टैंड से कहीं के लिए बसें नहीं खुलेंगी. आॅटो और नगर सेवा की निजी बसें भी बंद रहेंगी. स्कूली सेवा में लगे बस और वैन चालकों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है. कई स्कूल बस व वैन चालकों ने अभिभावकों को शुक्रवार को अपने बच्चों को स्कूल खुद पहुंचाने को कहा है. स्कूली बच्चों को ले जानेवाले ऑटो ने भी हड़ताल की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचा दी है. इसके मद्देनजर कुछ स्कूल बंद रखे जा सकते हैं. बिहार प्रदेश बैंक कर्मचारी नेता संजय तिवारी ने बताया कि हड़ताल में बिहार स्थित बैंकों के 72 हजार बैंक कर्मचारी आज बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें व अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया हड़ताल में एआइबीइए, एआबीओसी, बीइएफआइ, आइएनबीओसी आदि संगठन शामिल हैं. साथ ही नाबार्ड और रिजर्व बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल से अलग हुआ ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआइबीओसी) शुक्रवार को हड़ताल में शामिल नहीं होगा. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव घनश्याम प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को एआइबीओसी की बैठक में इस प्रस्तावित हड़ताल को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है.

यहां चलता रहेगा काम

-रेलवे के कर्मचारी हड़ताल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, इसका मतलब ट्रेनें पूर्व योजना के अनुसार ही चलेंगी.
-दूध और पानी जैसे जरूरी सामग्रियों की सप्लाइ व दवा दुकान हड़ताल से बाहर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel