24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘आप” प्रवक्ता आशुतोष ने खुद के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की आलोचना की

नयी दिल्ली : दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव कर अपने विवादित ब्लॉग के लिए आलोचना के शिकार होने वाले आप नेता आशुतोष ने आज कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज किया गया मामला उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का ‘उल्लंघन’ है. आप नेता आशुतोष ने मीडिया पर भी निशाना साधा […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव कर अपने विवादित ब्लॉग के लिए आलोचना के शिकार होने वाले आप नेता आशुतोष ने आज कहा कि उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज किया गया मामला उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का ‘उल्लंघन’ है. आप नेता आशुतोष ने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि वह गिद्ध की तरह झपट रहा है और ‘प्रायोजित पत्रकारिता’ कर रहा है. एक के बाद एक किये गये ट्वीट में आशुतोष ने कहा है, ‘ऐसा माहौल बनाया गया है जहां पर इतिहास का आलोचनात्मक विश्लेषण नहीं किया जा सकता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया जाएगा असहमति की आवाज को दबायी जा रही है. मेरे खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला संविधान प्रदत्त मेरी मौलिक अधिकार अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है.’उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि सचाई तलाशने में मीडिया की भी कोई दिलचस्पी नहीं है. वह गिद्ध की तरह झपट रहा है और प्रायोजित पत्रकारिता कर रहा है.’

क्या था आशुतोष के ब्लॉग में

एनडीटीवी वेबसाइट के लिए लिखे अपने एक ब्लॉग में आशुतोष ने कहा था, ‘इस वीडियो में एक महिला और पुरुष के एक यौन कृत्य में शामिल होने का चित्र है. यह वीडियो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि दोनों व्यक्ति एक दूसरे को जानते हैं और सार्वजनिक जगह से दूर एक निजी क्षण में सहमति से सेक्स कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर दो वयस्क लोग सहमति से एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं तो क्या यह एक अपराध है?’ वीडियो में ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में नजर आने वाली महिला द्वारा शिकायत किये जाने के बाद संदीप कुमार को शनिवार रात में गिरफ्तार कर लिया गया. महिला ने शिकायत की थी कि एक साल पहले उसे मादक पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया था.

महिला आयोग ने आशुतोष को भेजा था समन

आशुतोष के इस ब्लॉग के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता को समन जारी किया था. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा था, ‘हमने उन्हें आठ सितंबर को हाजिर होने को कहा है. हमें लगता है कि आशुतोष ने जो ब्लॉग लिखा है वह बहुत ही निंदनीय और अपमानित करने वाला है जिसमें उन्होंने बलात्कार के एक आरोपी का बचाव किया है.’ उन्होंने कहा, ‘आयोग ने व्यापक हित में संज्ञान लिया है क्योंकि हमें लगता है कि दिल्ली पर शासन करने वाली पार्टी और एक ऐसी पार्टी जिसके सदस्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं, उसके एक प्रवक्ता होने के नाते उन्हें इस तरह का एक ब्लॉग नहीं लिखना चाहिए था जिसमें पितृसत्ता की सडांध और स्त्री जाति से द्वेष की बू आती हो.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel