24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले मुश्‍किल में ”आप”

चंडीगढ़: दिल्ली में संदीप कुमार का सेक्स टेप मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी (आप) के ऑब्जर्वर विजय चौहान पर नौकरानी से दुष्‍कर्म का आरोप लग गया. यह खुलासा आप के ही वॉलनटिअर्स ने किया है. मक्खन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप […]

चंडीगढ़: दिल्ली में संदीप कुमार का सेक्स टेप मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी (आप) के ऑब्जर्वर विजय चौहान पर नौकरानी से दुष्‍कर्म का आरोप लग गया. यह खुलासा आप के ही वॉलनटिअर्स ने किया है. मक्खन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि विजय चौहान ने अपनी नौकरानी का दुष्‍कर्म किया और इस संबंध में किसी को बता ने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. यह तय है इससे पार्टी और इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें और बढ़ेंगी.

वहीं दूसरी ओर, आप की पंजाब इकाई की महिला शाखा की प्रमुख बलजिंदर कौर ने भी मंगलवार को पार्टी के दिल्ली के एक विधायक देविंदर सहरावत पर राज्य की महिलाओं को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करायी.

सहरावत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अगले वर्ष होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के बदले महिलाओं का उत्पीडन किया जा रहा है. उनके इस पत्र के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. कौर की अगुवाई वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष परमजीत कौर लांद्रा से मुलाकात की और दिल्ली के विधायक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करायी. तलवंडी साबो से आप की उम्मीदवार कौर ने कहा कि सहरावत के पत्र से उनको पीडा हुई. उन्होंने इस पत्र को ‘‘पंजाब की महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश बताया.”

पंजाब में विधानसभा चुनाव का टिकट देने की एवज में ‘‘महिलाओं का उत्पीडन” किए जाने के दिल्ली के आप विधायक के दावे को लेकर मीडिया में आयी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक से मामले की जांच करने को कहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel