25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर में एसपीओ के दस हजार पदों के लिए पच्चीस हजार आवेदन

श्रीनगर : आतंकियों और अलगाववादियों की धमकी को धता बताते हुए पूरे कश्मीर से हजारों युवाओं ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के 10,000 पदों के लिए आवेदन दिए हैं. कश्मीर में जारी अशांति में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है. भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को […]

श्रीनगर : आतंकियों और अलगाववादियों की धमकी को धता बताते हुए पूरे कश्मीर से हजारों युवाओं ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के 10,000 पदों के लिए आवेदन दिए हैं. कश्मीर में जारी अशांति में अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है. भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘घाटी के सभी 10 जिलों से एसपीओ के पद के लिए हमें लगभग 25,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं.” घाटी में जारी अशांति के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर पुलिस को और शक्तिशाली बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को अतिरिक्त 10,000 एसपीओ को तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को मंजूरी दी थी. फिलहाल राज्य में 25,000 एसपीओ हैं.

अधिकारी ने बताया की सबसे ज्यादा 8,600 आवेदन उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले से प्राप्त हुए हैं. हालांकि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने अगस्त के अंतिम हफ्ते में चेतावनी जारी कर युवाओं से एसपीओ के रुप में पुलिस में भर्ती नहीं होने को कहा था. आतंकी रियाज नाईक ने एक वीडियो में कहा था, ‘‘जो भी एसपीओ बनेगा उसे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.” यह वीडियो 30 अगस्त को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर खूब चला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel