22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में पाक की ओर से जबरदस्त फायरिंग, 6 घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर मेंसीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर काउल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में गुरुवारकी देर रात पाकिस्तान की ओर से की गयी भारीफायरिंग में करीब छह लोगों के घायल होने की सूचना है. पाकिस्तानी सैनिकों ने यहां करीब पंद्रह पोस्ट को निशाना बनाया है. इस […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर मेंसीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर काउल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में गुरुवारकी देर रात पाकिस्तान की ओर से की गयी भारीफायरिंग में करीब छह लोगों के घायल होने की सूचना है. पाकिस्तानी सैनिकों ने यहां करीब पंद्रह पोस्ट को निशाना बनाया है. इस दौरान पाक सैनिकों ने कई भारतीय चौकियों व गांवों कोटारगेटकरते हुए भारी गोलीबारी की. बीएसएफ जवानों ने भी फायरिंगकर करार जवाब दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है. प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक दिन में आरएस पुरा तो रात में अरनिया सेक्टर में बीएसएफ पोस्ट को पाकिस्तान निशाना बनाकर फायरिंग करता रहा. कई भारतीय चौकियों और सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाकर फायरिंग की गयी. पाकिस्तान की तरफ से अरनिया में मोर्टार शेल भी दागे गये. जिसके बाद भारतीय बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. सरहद पार से गोलियां के साथ-साथ बम भी फेंके जा रहे हैं और मोर्टार शेल भी दागे जा रहे हैं.

बीएसएफ ने भी पाकिस्तान की पांच छह चौकियों को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एके उपाध्याय भी घायल हो गये. आरएस पुरा सेक्टर में उपाध्याय मोर्टार शेल की चपेट में आ गए. सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने के बावजूद हद तो ये है कि पाकिस्तान उल्टे भारत पर ही आरोप लगा रहा है.

एक ही परिवार केतीन सदस्यों समेत 6 घायल
पाकिस्तान की तरफ से जो मोर्टार दागे गए, उनमें से एक आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियन के एक घर पर गिरा. इसी मोर्टार हमले में छह लोग घायल हो गए. रातभर फायरिंग होने के बाद गुरुवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी रुकी. इस फायरिरंग में बीएसएफ की 14-15 चौकियों को नुकसान पहुंचा है. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान अब्दुलियन में हुआ, ज्यादा सबसे ज्यादा शेलिंग और फायरिंग की गयी.

बीएसफ ने ढेर किए 3 पाक जवान, 5-6 चौकियां तबाह

आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में मंगलवार से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. मंगलवार को सुबह दस बजे शुरू हुई गोलीबारी बुधवार सुबह तक चलती रही थी. बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें पाकिस्तान के तीन रेंजर्स मारे गये थे और पाकिस्तानी रेंजर्स की 5-6 चौकियां भी पूरी तरह तबाह हो गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel