23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#Ceasefire violation : BSF की ओर से जवाबी कार्रवाई में मारे गये 15 पाकिस्‍तानी जवान

श्रीनगर : पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही सीजफायर उल्लंघन का भारत की ओर से बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचा है. बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार के अनुसार, बीते एक सप्ताह में 15 पाकिस्‍तानी जवान मारे गये […]

श्रीनगर : पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही सीजफायर उल्लंघन का भारत की ओर से बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचा है. बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार के अनुसार, बीते एक सप्ताह में 15 पाकिस्‍तानी जवान मारे गये हैं. अरुण कुमार ने बताया कि पाकिस्‍तान को इस गोलीबारी में भारी नुकसान हुआ है. उनके करीब 15 जवान मारे गये हैं. साथ ही उनके कई चौकियों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्‍होंने बताया कि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक सीमा में स्थित शकरगड़, नारोवाल और चपरार में भारी तबाही हुई.

बीएसएफ की गोलाबारी में 2 पाकिस्तानी गांव में आग लग गई. उन्‍होंने कहा कि कुछ असैनिकों के मारे जाने का भी अंदेशा है. वहां के अस्‍पताल घायलों से अटे पड़े हैं. अरुण कुमार ने कहा कि वहां के मस्जिदों से लगातार जनाजे में लोगों को शामिल होने का अनाउंसमेंट किया जा रहा है. दूरदर्शन (डीडी न्‍यूज) ने खबर दी है कि पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में दो भारतीय नागरिकों की मौतें हुई हैं. खौर व मांडेर में नागरिकों की मौतें हुई हैं. बीएसएफ की तरफ से जबरदस्त कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर एसएसजी के जवान तैनात कर दिए हैं.

गुरुवार को पाक की ओर से रातभर हुई गोलीबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने आज तड़के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों तथा जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे असैन्य इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और सेना ने इसका ‘मुनासिब’ जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया, ‘राजौरी के सुंदरबनी, पल्लनवाला एवं नौशेरा सेक्टरों और जम्मू जिलों में आज पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन किया गया.’ प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी और गोलाबारी के लिए छोटे हथियार, स्वचालित, 82 मिमी और 120 मिमी के मोर्टार का इस्तेमाल किया.

उन्होंने बताया, ‘उनका मुनासिब तरीके से और उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया. हमारे सैनिकों में से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पूरी रात लगातार गोलीबारी और गोलाबारी होती रही. उन्होंने बताया, ‘कल शाम पांच बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजरों ने बिना किसी उकसावे के जम्मू के काटगूस सेक्टर में भारी गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी और बाद में उन्होंने हीरानगर और सांबा को भी निशाना बनाया.’ बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘24 बीएसएफ चौकियों के इलाके में यह आज सुबह पांच बजे तक चलता रहा.’ अधिकारी ने यह भी बताया कि बीएसएफ ने इसका मजबूती से जवाब दिया जिसके बाद गोलीबारी रूक गई.

गुरुवार की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद

पाकिस्तानी सैनिकों ने कल नियंत्रण रेखा एवं जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पांच सेक्टरों पर भारी गोलाबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और 13 अन्य नागरिक जख्मी हो गये. इसके जवाब में बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी में एक पाकिस्तानी रेंजर मारा गया और अन्य घायल हुए. पाकिस्तानी सैनिकों ने कठुआ, हीरानगर सेक्टरों (कठुआ), आर एस पुरा और अरनिया सेक्टरों (जम्मू) और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी सीमा चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया. कल उन्होंने कृष्णगति, बालाकोट और मनकोट सेक्टरों (पुंछ) और सुंदरबनी सेक्टर (राजौरी) में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम भारतीय चौकियों और गांवों को भी निशाना बनाया.

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद बौखला गया है पाकिस्‍तान

28-29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद हुए संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में चार सुरक्षाकर्मियों सहित पांच भारतीयों की मौत हो गई है और 34 लोग घायल हुए हैं. 21 अक्तूबर को बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजरों और कठुआ में हीरानगर सेक्टर के दूसरी ओर एक आतंकवादी को मार गिराया था. इस कार्रवाई में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था. 25 अक्तूबर को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सैनिकों की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी में कम से कम 2-3 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का अनुमान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel