28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने पर चर्चा की वकालत की

नयी दिल्ली : लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के विषय पर चर्चा आगे बढ़ाने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोई इसे थोप नहीं सकता लेकिन भारत एक विशाल देश होने के नाते चुनाव की जटिलताओं और आर्थिक बोझ के मद्देनजर सभी पक्षों को इस पर चर्चा करनी चाहिए. […]

नयी दिल्ली : लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के विषय पर चर्चा आगे बढ़ाने की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोई इसे थोप नहीं सकता लेकिन भारत एक विशाल देश होने के नाते चुनाव की जटिलताओं और आर्थिक बोझ के मद्देनजर सभी पक्षों को इस पर चर्चा करनी चाहिए.

भाजपा मुख्यालय परिसर में पत्रकारों से दिवाली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ चर्चाओं में ठहराव आ गया है. इन चर्चाओं को आगे बढ़ाने में मीडिया पहल करे तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि इनमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने का विषय भी है. जितने भी दलों के लोगों से हम मिलते हैं तो व्यक्तिगत बातचीत के दौरान वे इसके पक्ष में बोलते हैं. मैंने भी इस विषय पर बोला है. पर लोग अभी इस बारे में मुखर नहीं हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक विशाल देश है. चुनाव होते हैं, आचार संहिता लग जाती है. चुनाव कराने के लिए एक राज्य में दूसरे राज्य से चुनाव पर्यवेक्षक भेजना होता है. आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है. मोदी ने कहा, ‘‘इस विषय पर (लोकसभा एवं विधानसभाओं) चर्चा तो होनी चाहिए. कोई इसे थोप नहीं सकता. थोपना भी नहीं चाहिए. लेकिन इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. राजनीतिक दलों को भी इस पर चर्चा करनी चाहिए. ” उन्होंने कहा कि चर्चा के बाद अगर यह ठीक लगे, करने जैसा हो, तो इस विचार को बल मिलेगा और न करने जैसा भी हो, तब भी चर्चा से बात सामने आएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा में कुछ काम सरकार के फैसले के तहत होते हैं. देश में ज्यादातर सरकार के फैसले की चर्चा होती है लेकिन बहुत सारे काम जनता की शक्ति से बढ़ते हैं. जन शक्ति से चलने वाली चीजों ने विशिष्ट जगह बनाई है. मीडिया ने इसे आगे बढाया है और देश में सकारात्मक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसका मतलब यह नहीं है कि कोई कमियां नहीं रही होंगी. मोदी ने कहा कि जन शक्ति से आगे बढ़ने वाली ऐसी पहल में स्वच्छता का विषय भी शामिल है. पहले इस विषय को इस रुप में स्थान नहीं मिला. कभी कभी कोई महामारी फैल जाए तो गंदगी के संदर्भ में इस विषय का जिक्र आता था. स्वच्छता अब जन जागरुकता और जन अभियान का रुप ले चुका है.

मोदी ने कहा कि इन दिनों स्वच्छता को लेकर राज्यों में प्रतिस्पर्धा हो रही है. खुले में शौच से मुक्त बनाने का अभियान चल पड़ा है. तीन राज्य खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं. कई राज्यों में अनेक जिले भी खुले में शौच से मुक्त हुए है. इस विषय पर प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कई और विषय ऐसे हैं जिन्हें जनसामान्य का एजेंडा बनना चाहिए. मीडिया को इस पर चर्चाओं को आगे बढाना चाहिए.

समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पिछले ढाई साल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की ही है. ढाई साल पहले धुंधला वातावरण था और दुनिया में लोग सवाल पूछने लगे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद देश का चहुंमुखी विकास हुआ है चाहे ग्रामीण विकास हो, कृषि हो, गरीबी उन्मूलन हो या दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का विषय हो. आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढती अर्थव्यवस्था है.

शाह ने कहा कि सीमापार लक्षित हमले और जवानों के पराक्रम से देश गौरवान्वित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीवाली सीमा पर जवानों के साथ मनाई. इससे यह संदेश पहुंचाया जा सका कि देश हमारे वीर जवानों के साथ खड़ा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel