23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयललिता पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं : अपोलो हॉस्पिटल

चेन्नई : अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट […]

चेन्नई : अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट हैं. बहुत संतुष्ट से मेरा मतलब है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं. उन्हें पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है.’ रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें पूरी तरह पता है कि क्या चीजें हो रही हैं. वह सवाल पूछ रही हैं और जो चाहती हैं, वह चीजें मांग रही हैं तथा मेरा एवं सब का मानना है कि वह इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वह घर कब जाएंगी और सत्ता की कमान संभालेंगी.’ जयललिता को बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था.

बाद में अस्पताल ने कहा था कि श्वसन संबंधी यंत्रों की मदद से संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है. इस दौराननयी दिल्ली के एम्स और लंदन के विशेषज्ञों सहित अन्य ने उनका इलाज किया.

अपोलो अस्पताल ने गत 21 अक्तूबर को अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि जयललिता ‘‘धीरे-धीरे बातचीत कर रही हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है.’

गौरतलब है कि जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा है.ऐसे में अपोलो अस्पताल द्वारा आज उनके स्वास्थ्य के बारे में जो जानकारी दी गयी है, उससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel