21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोपों से हमला कर भारतीय सेना ने तबाह किये थे पाक के 4 पोस्‍ट, 13 साल बाद ऐसी कार्रवाई

नयी दिल्‍ली : सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार किये गये एक बड़े हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था. सरकारी सूत्रों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान पर हमले के […]

नयी दिल्‍ली : सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार किये गये एक बड़े हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था. सरकारी सूत्रों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान पर हमले के लिए सेना ने तोपों का इस्तेमाल किया. इससे पहले यह बात हमेशा संदेह के घेरे में ही रहती थी. दोनों देशों के बीच 2003 में संघर्षविराम समझौते पर दस्तखत के बाद से नियंत्रण रेखा पर तोपों के इस्तेमाल का यह पहला मामला है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर देने की घटना का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना की चार चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों को गुप्त तरीके से तैनात किया गया और फिर सीधे निशाना लगाया गया.

संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय असैन्य इलाकों को निशाना बनाने के लिए 120 एमएम के मोर्टार दागे थे. इस पर भारत ने करारा पलटवार किया था. पिछले दिनों आतंकी शहीद के शव को क्षत-विक्षत कर एलओसी पार करने में कामयाब हो गये थे. पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कवर फायर दिया था.

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज रात एक आतंकवादी हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में अवंतिपोरा इलाके के दादसरा गांव में गोलियों की आवाज सुनकर वहां एक पुलिस दल जा रहा था कि तभी उस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस हमले में उपनिरीक्षक नजीर अहमद घायल हो गए. उन्हें यहां सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel