बेंगलुरु : कन्नड़ फिल्म मस्तीगुड़ी की शूटिंग के दौरान दो अभिनेताओं की मौत हो गयी. हालांकि इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पायी है. फिल्म के एक दृश्य के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से झील में कूदना था . झील में तीन अभिनेता कूदे लेकिन दो अभिनेताओं का कुछ पता नहीं चला. प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है अभिनेता दूनिया विजय बच गये . फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विजय तैर कर किनारे पहुंच गये लेकिन उदय और अनिल किनारे नहीं पहुंचे. पुलिस पूरे इलाके में बॉडी की तलाश कर रही है फिल्म के प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.