नयी दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा लगातार सीज फायर का उल्लघंन करने के मामले में आज जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान शहीद हो गये. जवाब में भारत की ओर से गोलीबारी की गयी और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. खबर है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई पोस्ट को तबाह किया है.
Delhi: Chiefs of Army & Navy Staffs and Vice Chief of Air Staff call on PM Narendra Modi. NSA Ajit Doval was also present in the meeting. pic.twitter.com/xST7Aoqwi1
— ANI (@ANI) November 8, 2016
#FLASH #UPDATE One jawan martyred in ceasefire violation in Nowshera Sector (J&K), exchange of fire continues.
— ANI (@ANI) November 8, 2016
गौरतलब है कि आज पाकिस्तान के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह से ही फायरिंग जारी है. जिसके बाद वहीं पाकिस्तान द्वारा लगाता सीज फायर का उल्लंघन करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना प्रमुख, नौसेना और वायुसेना प्रमुख के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने उनसे सीमा के हालात की जानकारी ली. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.