23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकदी संकट के निबटने पटना से रांची हेलीकॉप्टर से लाया जा रहा नोट

नयी दिल्ली/पटना/रांची : नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कालेधन को खत्म करने के लिए 500 व 1000 के पुराने नोटों का सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद जनता परेशान है. सरकार द्वारा उनकी परेशानियां खत्म करने के लिए किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. बैंक व एटीएम के बाहर खड़े लोगों में से […]

नयी दिल्ली/पटना/रांची : नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कालेधन को खत्म करने के लिए 500 व 1000 के पुराने नोटों का सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद जनता परेशान है. सरकार द्वारा उनकी परेशानियां खत्म करने के लिए किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. बैंक व एटीएम के बाहर खड़े लोगों में से कुछ जहां नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग आशावादी भी हैं कि शायद सरकार के इस कदम से कालाधन खत्म हो जायेगा और आम आदमी की जिंदगी आसान हो जायेगी व देश का भला होगा. जापान यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के धैर्य को कल शाम ट्वीट कर सराहा भी था.

झारखंड में तो पटना आरबीआइ से हेलीकॉप्टर से नोट मंगाने की व्यवस्था की जा रही है. इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से वित्त सचिव ने बातचीत के बाद यह फैसला किया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी ट्रेन के बदले प्लेन से नोट भेजने पर अपनी सहमति दे दी है. दोपहर में हेलीकॉप्टर पटना के लिए रवाना होगा. नोट से भरा बक्सा लादने के लिए हेलीकॉप्टर की सीट भी खोलने को कहा गया है.कल झारखंड में 800 करोड़ रुपये के नोट आये थे जो नकदी प्रवाह को सुचारु बनाने में पर्याप्त साबित नहीं हुए.

नोट बंदी के चौथे दिन और नोट बदली अभियान शुरू होने के दूसरे दिन भी देश में लोग नकदी के लिए परेशान हैं. देश की जनता नकदी के लिए त्राहिमाम कर रही है.कई छोटे दुकानदारों का कहनाहैकि उनकी बिक्री 50 से 60 प्रतिशत तक गिर गयी है, जबकिबड़ेस्टोरों में लोगों की भीड़कैशप्रवाहके अभावमें नजर नहीं आ रही है.डेविट व क्रेडिटकार्ड वालों के अलावा वहांकमसंख्या में नकद खरीदारी करने वाले लोग जा रहे हैं.

देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही खबरों के अनुसार, बैंकों के बाहर उनके खुलने से पहले ही ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी, जबकि कई जगह लोग एटीएम के बाहर तड़के से ही कतार में खड़े नजर आये, जहां दोपहर हाेने से पहले नकदी खत्म हो गयी. दोपहर तक अधिकतर एटीएम के शटर गिरे हुए नजर आये. दिल्ली, लखनऊ, पटना, कोलकाता, भोपाल, बेंगलुरु, रांचीजैसेप्रमुख शहरों व राज्य की राजधानियों में लोगोंकीलंबीकतारेंसुबह से बैंकके बाहरलगीहैं.लोगों कोनयेनोट मिलने मेंलोहे के चने चबाने पड़रहे हैंऔर ज्यादातर एटीएम में नोट नहीं हैं. बड़े शहर का जब यह हाल है तो छोटे शहरों में हो रही परेशानियों का सहज अनुमान लगाया जा सकता है, जहां नकदी प्रवाह उन्हीं शहरों के माध्यम से होना है.

उधर, जिनके घर में शादी विवाह है, उन्हें काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. ध्यान रहे कि देश के विभिन्न हिस्सों में लगन शुरू हो गया. लड़के वालों से अधिक लड़की वालों को परेशानी हो रही है. उन्हें बारात की व्यवस्था करने में या दूल्हे वाले के लिए अन्य व्यवस्था करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नकदी प्रवाह नहीं होने से दिहाड़ी मजदूरों व असंगठित क्षेत्र के लोगों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. वैसे लोग जिन्हें घर का निर्माण करना है, वे अब बाजार से कारीगर व मजदूर नहीं ला पा रहे हैं, जिनसे उनकी कमाई प्रभावित हुई है. कई लोगों ने गृह निर्माण का कार्य टाल दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel