25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर रेल हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 145 , अब भी निकाले जा रहे हैं शव

पुखरायां : कानपुर देहात जिले के पुखरायां में रविवार अहले सुबह हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के बाद मलबा हटाने के दौरान उसमें से नौ और शव मिलने के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 145 हो गई है. हादसे के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी राहत काम पूरा नहीं हो […]

पुखरायां : कानपुर देहात जिले के पुखरायां में रविवार अहले सुबह हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के बाद मलबा हटाने के दौरान उसमें से नौ और शव मिलने के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 145 हो गई है. हादसे के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी राहत काम पूरा नहीं हो पाया है. अब भी बोगियों से शव निकालने का सिलसिला जारी है.

आपको बता दें कि रविवार तडके करीब तीन बजे हुए इस हादसे में रेलगाडी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. अब तक 145 लोगों के शव निकाले जा चुके और बडी संख्या में लोग घायल हैं. मृतकों में से 110 लोगों की पहचान की जा चुकी है और 97 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

कानपुर के आईजी जकी अहमद ने बताया कि रेलगाडी का जो एक डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है उसमें कुछ मानव अंश नजर आ रहे हैं. इस डिब्बे में कोई भी जीवित नहीं बचा है और इन अंशों को बाहर निकालने के लिए डिब्बे को काटना पडेगा. उन्होंने बताया, ‘‘मलबे में नौ और शव मिले हैं. मलबे में और शव दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.’ बचाव अभियान खत्म हो चुका है और दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटा लिया गया है. हालांकि रेल यातायात पटरियों की मरम्मत के बाद ही प्रारंभ हो पाएगा. फिलहाल रेलवे के इंजीनियर मरम्मत के काम में जुटे हैं.

मदद-मुआवजा

केंद्र सरकार

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये.

रेल मंत्रालय

रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, हल्की चोट वालों को 25 हजार रुपये की घोषणा की

िबहार सरकार

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार निवासी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर घायल प्रत्येक को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की.

यूपी सरकार

यूपी के सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, गंभीर रूप से जख्मी को 50 हजार देने की घोषणा की.

रेल बीमा

जिन यात्रियों ने रेल बीमा का चयन किया था, उन्हें दस लाख मिलेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel