23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ केएलएफ प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू

नयी दिल्ली : खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू को आज यहां निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कल पटियाला के नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था. विशेष शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने आज बताया कि आतंकी संगठन के नेता […]

नयी दिल्ली : खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू को आज यहां निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कल पटियाला के नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था. विशेष शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने आज बताया कि आतंकी संगठन के नेता को कल देर रात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘पंजाब पुलिस को उसके दिल्ली की ओर जाने का संदेह था और उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. सघन तलाशी और जांच के बाद कल रात उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.’ पंजाब पुलिस की एक टीम उसे वापस ले जाने के लिए दिल्ली आएगी.

मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. कल शाम उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिन दहाडे जेल तोडने की साजिश रचने वाले कथित ‘मास्टर माइंड’ परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. उसे उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब भागने के लिए इस्तेमाल की गयी एक टोयोटा फॉर्च्यूनरगाड़ी को पुलिस चौकी पर रोका गया. पुलिस की वर्दी में सशस्त्र लोगों ने कल संतरियों को फाटक खोलने के लिए बरगलाया और उन्हें कैदियों के साथ जेल में बंद कर दनादन गोलियां चलायीं थी. इसके बाद मिन्टू कल पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था.

अधिकारियों ने बताया कि भागने वाले अन्य कैदियों कोपकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. थाईलैंड से नवंबर 2014 को यहां लाये जाने के बाद ‘मिन्टू’ को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वह दस आतंकी मामलों में वांछित था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिल कर केएलएफ प्रमुख के थाईलैंड में मौजूदगी के बारे में पता लगाया जिसके बाद उसे उसके प्रमुख सहयोगी गुरप्रीत सिंह ‘गोपी’ के साथ भारत लाया गया था. पंजाब पुलिस प्रमुख सुरेशअरोड़ा के मुताबिक, फरार होने वाले अन्य आतंकवादियों में कश्मीरा सिंह भी शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel