24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब जेलब्रेक : सात दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा गया हरविंदर सिंह मिंटू

नयी दिल्ली : खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) के प्रमुख आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू को आज यहां निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कल पटियाला के नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था. हरमिंदर सिंह को दिल्‍ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे […]

नयी दिल्ली : खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट (केएलएफ) के प्रमुख आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू को आज यहां निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कल पटियाला के नाभा जेल से पांच अन्य कैदियों के साथ फरार हो गया था. हरमिंदर सिंह को दिल्‍ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया. विशेष शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने आज बताया कि आतंकी संगठन के नेता को कल देर रात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया, ‘मिंटू मुंबई के रास्‍ते गोवा भागने की तैयारी में था. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके पास से कुछ नगदी भी बरामद हुआ है.’ अरविंद दीप ने बताया, ‘ पंजाब पुलिस को उसके दिल्ली की ओर जाने का संदेह था और उसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. सघन तलाशी और जांच के बाद कल रात उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.’ पंजाब पुलिस की एक टीम उसे वापस ले जाने के लिए दिल्ली आएगी.

अधिकारी ने बताया, ‘हरमिंदर सिंह मिंटू अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी ढाढ़ी कटाकर भागा फिर रहा था. ऐसी हालत में उसे पहचानना मुश्किल था. पूछताछ में उसने काफी कुछ बताया है. उसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.’ अधिकारी ने बताया, ‘ह‍रमिंदर सिंह मिंटू के पास से 6 कारतूस और एक पिस्‍टल भी बरामद किया गया है. हमलोग पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संपर्क में हैं. बाकी कैदियों की तलाश में होटल और गेस्‍ट हाउस के लॉगबुक चेक किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि जेल से फरारी एक पूर्वनियोजित योजना थी. सुरक्षा में कहां चूक हुई है इसकी भी जांच की जा रही है.

पंजाब में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति ठीक है : उप मुख्‍यमंत्री

पंजाब के उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जेल ब्रेक की घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है. उन्‍होंने कहा कि भगाने वाले कैदियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. गौरतलब है कि हरमिंदर मिंटू रविवार को पांच अन्य कैदियों के साथ पंजाब के उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल से फरार हो गया था. पुलिस की वर्दी में आये हथियारबंद हमलावरों ने जेल पर हमला कर इन्हें भागने में मदद की थी.

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनदहाड़े जेल तोड़कर भागने की इस वारदात के कथित मास्टरमाइंड परमिंदर सिंह और आतंकवादी हरविंदर सिंह मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया. भागने वालों में आतंकवादी कश्मीरा सिंह भी शामिल है. सुरक्षाकर्मियों से कुछ खास प्रतिरोध का सामना किये बगैर ही छह कैदियों के भागने की बात सामने आने के बाद पंजाब सरकार ने दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों – अधीक्षक एवं उपाधीक्षक – को बर्खास्त कर दिया जबकि एडीजीपी (जेल) एम के तिवारी को निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel