नयी दिल्ली : ठंड के मौसम में पिछले तीन दिनों से कुहरे की मार का असर दिख रहा है. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आज सात विमानों का उड़ान रद्द कर दिया गया, वहीं 94 फ्लाइट कम विजेबिलिटी के कारण विलंब हैं. आज दिल्ली-लखनऊ विमान की उड़ान को भी रद्द किया गया.
Four domestic flights from Delhi delayed due to fog. One Delhi-Lucknow flight cancelled pic.twitter.com/fFUCnf6v96
— ANI (@ANI) December 3, 2016
वहीं, राजधानी दिल्ली से 81 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. तीन व चार दिसंबर को लिए दिल्ली से 13 ट्रेनों के परिचालन को रद्द भी किया गया है. कुहरे के कारण 40 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है.
Delhi: 81 trains running late, 13 trains cancelled(3rd and 4th Dec) and 40 trains rescheduled due to #fog pic.twitter.com/ZXPCfXyPza
— ANI (@ANI) December 3, 2016
कल सुबह भी दिल्ली से सात उड़ानों को रद्द किया गया था और 94 विमानें विलंब थी. हालांकि मौसम विभाग ने कल आकलन किया है कि इस साल दिसंबर व फरवरी में कम ठंड पड़ेगी.
7 flights cancelled, 94 flights delayed as low visibility affected flight operations at Delhi's IGI airport in the morning (Earlier Visuals) pic.twitter.com/UfJJqTApKi
— ANI (@ANI) December 2, 2016