23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIVE: नोटबंदी पर संसद के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक

नयी दिल्ली :नोट बंदी को लेकर संसद में गतिरोध आज भी जारी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद कार्यवाही दो बार स्थगन के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा का भी नजारा कुछ ऐसा ही था जिसके कारण कार्यवाही को 2: […]

नयी दिल्ली :नोट बंदी को लेकर संसद में गतिरोध आज भी जारी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद कार्यवाही दो बार स्थगन के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा का भी नजारा कुछ ऐसा ही था जिसके कारण कार्यवाही को 2: 30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

बोले राहुल गांधी, अगर सरकार मुझे लोकसभा में बोलने दे तो भूकंप आ जाएगा


02: 40 PM : 2: 30 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने फिर हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामा होता देख स्पीकर ने कार्यवाही 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

12: 40 PM : संसद के बाहर वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कालेधन के खिलाफ ऐक्शन लेना मूर्खतापूर्ण नहीं है. अगर आपको लगता है कि सरकार का फैसला गलत है तो बहस करके इसे गलत साबित कीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वक्त में कितने ही किसानों ने भूख से खुदकुशी कर ली. आप किसे उपदेश दे रहे हैं? देश भी चल रही समानांतर अर्थव्यवस्था की वजह से कितने ही लोग कष्ट झेल रहे हैं.

12: 35 PM : संसद की सुरक्षा तोड़ने के आरोप में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान दोषी करार. शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

12: 10 AM :हंगामे के कारण लोकसभा की कर्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12: 08 PM :हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी..

12: 02 PM :सदन की कार्यवाही फिर शुरू

11: 58 AM :सदन के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि हम पिछले एक महीने से नोटबैन पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डरते हैं. इतनी घबराहट क्यों? राहुल गांधी ने संबित पात्रा के बयान पर कहा कि उनकी वजह से संसद में काम नहीं हो पा रहा है और वे हमें दोष दे रहे हैं. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. अगर सरकार मुझे लोकसभा में बोलने दे तो आप देखिएगा, भूकंप आ जाएगा.

संसद का समय और जनता का पैसा बर्बाद करने के लिए विपक्ष मांगे माफी : अनंत कुमार

11: 38 AM :विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

11: 36 AM :लोकसभा में कांग्रेस सांसद मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम नोटबंदी पर चर्चा करने को तैयार हैं…इसी बीच भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राष्‍ट्रपति के बयान के बाद भी ऐसी स्थिति है. इसके लिए विपक्ष को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए… संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने भी कहा कि विपक्ष ने संसद में हंगामा करके जनता का पैसा बरबाद किया है इसके लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

11: 32 AM :लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू… राज्यसभा में विपक्ष लगा रहा है नारा किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी…

11: 25 AM :बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह गरीब और किसान विरोधी है. मैं सीताराम येचुरी की बात का समर्थन करतीं हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि आपको स्वीकार करना पड़ेगा कि नोटबंदी एक देशद्रोही कदम है. यहां उल्लेख करें कि सीताराम येचुरी ने आज राज्यसभा में नोटबैन का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार हमारे अन्नदाताओं (किसानों) को बर्बाद कर रही है और नोटबंदी एक देशद्रोही कदम है.

11: 22AM :भाजपा सांसद भूपिंदर यादव ने कहा कि पहले विपक्ष ने नियम 267 के तहत चर्चा किया और अब दूसरे नियम पर चर्चा चाह रहा है. ऐसा कैसे हो सकता है. अभी उस नियम के तहत चर्चा बाकी है…

11: 20 AM :वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल का सदन में किया गया स्वागत.

11: 06 :नोट बंदी मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी…हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 11: 30 बजे तक के लिए स्थगित

11: 04 AM :संसद की कार्यवाही शुरू… संसद हमले में शहीद हुए जवानों को लोकसभा में किया गया याद…

10 : 50 AM :थोड़ी ही देर में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से विपक्षी पार्टियों के नेता मिलेंगे.

10: 40 AM : भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जब से काले धन के कुबेरों पर नकेल कसी गई है तबसे ममता जी हताश और निराश हो गई हैं.

10: 30 AM : संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की बैठकजारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel