22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मन की बात में पीएम मोदी का साफ संदेश, अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ चलेगी जंग

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कहा कि नाेटबंदी के बाद देश मेंं डिजिटल ट्रांजेक्शन में200 से 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके लिएपुराने कानून को और सख्त किया जा रहा है. जल्द ही यह कानून अपना काम श्सुरू करेगा.पीएम ने […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में कहा कि नाेटबंदी के बाद देश मेंं डिजिटल ट्रांजेक्शन में200 से 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ अभियान चलेगा. इसके लिएपुराने कानून को और सख्त किया जा रहा है. जल्द ही यह कानून अपना काम श्सुरू करेगा.पीएम ने कहा, जनता सरकार के फैसले के साथ है. कालेधन के खिलाफ छापेमारी और इतनी मात्रा में कालेधन की बरामदगी जनता से मिल रही जानकारी की बदौलत संभव हुई है. लोग उनके वेबसाइट और एप्सपर लगातार सूचनाएं शेयर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के बाद आज दूसरी बार मन की बात की. उन्होंने आज अपने मन की बात में कालेधन, डिजिटल ट्रांक्शन, दिव्यांगों और युवाओं पर फोकस किया.

ऐसे पता चल रहा है कालेधन का

पीएम मोदी ने कहा कि आयकर विभाग के लगातार सटीक छापों का सिक्रेट जनता का सहयोग है. लोग लगातार सामने आ रहे हैं कालेधन कालेधन का पता बता रहा हैं.

डिजिटल लेन-देन का लाभ
पीएम मोदी ने कहा, डिजिटल ग्राहक लकी योजना और जीडी धन व्यापार योजना आम लोगों के लिए है. इसकी ट्रांजक्शन सीमा 50 रुपये से ज्यादा औऱ 3 हजार से कम की खरीदन है. इस सीमा के भीतर डिजिटल माध्यम से खरीद-बिक्री करने वालों को इन योजनाओं के तहत ईनाम मिलेगा. व्यापारी भी इस बड़े कदम को समझ रहे हैं.. वे जानते हैं कि अपने व्यापार को अगर वो डिजिटल करेंगे तो उन्हें आयकर में भी छूट मिलेगी.
कैशलेस पर लोगों के मिल रहे सुझाव
पीएम मोदी ने अपने एप्स पर मिल रहे लोगों के सुझाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा, देशवासियों कह ढेरों चिट्ठियां उन्हें मिल रही हैं, जिनमें लोगों ने उन्हें राह दिखाने की कोशिश की है. पीेएम ने गुरू मणि की चिट्ठी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, एक बड़े लक्ष्य के लिए साफ इरादे के साथ काम होता है, तो देश के लोग डटे रहते हैं. कई लोगों ने अफवाह फैलायी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग डटे रहे.
सहयोग के लिए राज्यों के प्रति जता आभार
प्रधानमंत्री ने कालेधन के खिलाफ और नोटबंदी पर साथ देने वालों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा, कई राज्य भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. असम सरकार ने भी कई काम किये हैं. पीएम मोदी ने कैशलेस के फायदे गिनाये और कहा, कैश में सैलरी मिलने के कारण मजदूरों का शोषण होता है. अब बैंक अकाउंट में पैसे मिलने लेगे हैं. इससे उन्हेंं कई तरह के लाभ मिल रहे हैं.
दिव्यांगों के लिए बिल पास हुआ
पीएम मोदी ने संसद नहीं चलने का अफसोस जताया. उन्होंने कहा, संसद नहीं चला, लेकिन दिव्यांग जनों के लिए एक बिल पास हुआ, जो मन को सुकून देने वाला है. यह अहम बिल था. मेरा इरादा दिव्यांग जनों को उनका हक औऱ अधिकार दिलाना था. पैराओलंपिक में चार मेडल जीतने पर उन्होंने दिव्यांगों को बधाई दी और कहा, उन्होंने देश का मान बढ़ाया. दिव्यांगों के लिए अब और काम होगा. उन्हें नौकरी, शिक्षा सुविधा और शिकायतों के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं. केंद्र सरकार ने पिछले 2 वर्ष में चार हजार से अधिक कैंप लगाये. कई उपकरण बांटें.
क्रिकेट में जीत की तारीफ की

पीएम मोदी ने क्रिकेट और हॉकी में मिली जीत की चर्चा की. उन्होंने कहा, देशवासियों को उन पर (खिलाड़ियों पर) गर्व है. यह उपलब्धि भारत के खेल के लिए शुभ संकेत है. मैं सभी खिलाडि़यों का ह्दय से अभिनंदन करता हूं .

सदन चलता तो अच्छी चर्चा होती

पीएम मोदी ने सदन ना चलने का अफसोस जताते हुए कहा कि अगर सदन चलता, तो कई अफवाहों का जवाब मिल जाता. विपक्ष ने सदन चलने नहीं दिया. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कालेधन को लेकर राजनीतिक पार्टियों को किसी तरह की छूट है. यह महज अफवाह है.

क्रिसमस की बधाई के साथ्मदन मोहन मालवीय और अटल को किया याद

पीएम ने क्रिसमस पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने ईसा मसीह से जुड़ी एक कहानी भी सुनायी. पीएम ने मदन मोहन मालवीय को याद कर उन्हें उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्म दिन पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘अटल जी ने हर एक भूमिका में एक आदर्श प्रस्तुत किया है. मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं. अटल जी के साथ अनेक यादें हैं. आज सुबह जब मैंने ट्विट किया, तो एक वीडियो भी मैने शेयर किया है. इससे पता चलेगा कि वे कार्यकर्ताओं को कितना प्रेम करते थे.’

.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel